अस्पताल की खबर का जोड़

अस्पताल की खबर का जोड़ डीपीएम हाउस में लगे हैं सीसीटीवी कैमरे भभुआ (सदर). सोमवार को नव चयनित एएनएम की लॉटरी प्रक्रिया से पोस्टिंग लेकर कैमूर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अपर निदेशक डाॅ केके मिश्रा ने जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा निर्मित डीपीएम हाउस को पूरे बिहार में सर्वोत्तम बताया. उन्होंने डीपीएम हाउस के निरीक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 7:00 PM

अस्पताल की खबर का जोड़ डीपीएम हाउस में लगे हैं सीसीटीवी कैमरे भभुआ (सदर). सोमवार को नव चयनित एएनएम की लॉटरी प्रक्रिया से पोस्टिंग लेकर कैमूर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अपर निदेशक डाॅ केके मिश्रा ने जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा निर्मित डीपीएम हाउस को पूरे बिहार में सर्वोत्तम बताया. उन्होंने डीपीएम हाउस के निरीक्षण के दौरान वहां की सुसज्जित व्यवस्था वाइफाइ व सीसीटीवी कैमरे से लैस किये जाने पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ विवेक कुमार सिंह की पीठ थपथपायी और कार्य संस्कृति व प्रगति पर प्रसन्नता जाहिर की. डीपीएस हाउस के निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय लेखा प्रबंधक धर्म कुमार, सिविल सर्जन डाॅ केवीपी सिंह, एसीएमओ डाॅ रामानंद सिंह भी मौजूद रहें.

Next Article

Exit mobile version