सर्वदलिय शोकसभा का हुआ आयोजन

सर्वदलिय शोकसभा का हुआ आयोजनभभुआ(ग्रामीण). राजेंद्र सरोवर पर मंगलवार को एक सर्वदलिय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपस्थित सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व महासचिव कामरेड एबी बर्धन के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया. सभी ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 6:52 PM

सर्वदलिय शोकसभा का हुआ आयोजनभभुआ(ग्रामीण). राजेंद्र सरोवर पर मंगलवार को एक सर्वदलिय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपस्थित सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व महासचिव कामरेड एबी बर्धन के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया. सभी ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. शोकसभा की अध्यक्षता मोरध्वज सिंह ने की. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सरफराज आलम, विजय सिंह यादव व गोपाल प्रसाद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. राजद प्रदेश अध्यक्ष को दी बधाईभभुआ(ग्रामीण). राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार कोबयान जारी कर बिहार राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे को बधाई दी. साथ ही कहा कि रामचंद्र पूर्वे के कार्यकला में राजद का चौमुखी विकास होगा. बधाई देने वालों में राजद जिला अध्यक्ष अजीमुदीन, भोला यादव, सुरेश सिंह, सुरेंद्र यादव व सत्येंद्र यादव सहित अन्य कार्यकर्ता थे.

Next Article

Exit mobile version