मारपीट में महिला घायल
मारपीट में महिला घायल कुदरा (कैमूर). कुदरा बाजार में मंगलवार की सुबह आपसी विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. इसमें एक महिला घायल हो गयी. इस मामले में महिला ने थाने में प्राथमिकी के लिये आवेदन दिया है. आवेदन में उसने कहा है कि वह अपने मायके गम्हरियां जा रही थी. इसी दौरान उसके जेठ […]
मारपीट में महिला घायल कुदरा (कैमूर). कुदरा बाजार में मंगलवार की सुबह आपसी विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. इसमें एक महिला घायल हो गयी. इस मामले में महिला ने थाने में प्राथमिकी के लिये आवेदन दिया है. आवेदन में उसने कहा है कि वह अपने मायके गम्हरियां जा रही थी. इसी दौरान उसके जेठ न उसे मारपीट कर घायल कर दिया. घायल महिला कुरैशी खातून बतायी जाती है. उसका इलाज कुदरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. जेठ कलामु इद्रीशी पर मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज है.दीवाने-इचांव सड़क की स्थति खराबचांद (कैमूर). लोहदन पंचायत में हाटा-महदाइच पथ दीवाने से इचांव तक जाने वाली सड़क की स्थति काफी खराब है. इस सड़क की लंबाई 2.705 किलोमीटर है. सड़क पर लगे बोर्ड पर कार्य प्रारंभ व पूर्ण होने का कोई जिक्र नहीं है न ही स्पष्ट रुप से सड़क निर्माण की लागत लिखी है. ठेकेदार का नाम नाऊर खैरा कंस्ट्रक्शन प्रा. लिमिटेड है. सड़क का निर्माण कार्य लगभग दो वर्ष पूर्व प्रारंभ किया गया था, लेकिन अभी भी गिट्टी मोरम बिछाकर छोड़ दिया गया है. इस अधूरी सड़क के पूर्ण नहीं होने से लोग मायूस हैं. फोटो:- 4.हाटा-महदाइच पथ पर लगा बोर्ड पानी टंकी खराब होने से लोगों को हो रही परेशानी चांद(कैमूर). प्रखंड मुख्यालय में लगी पानी टंकी की स्थिति काफी खराब है. पानी टंकी लगे करीब एक वर्ष हो गया है, लेकिन कुछ दिन चालू होने के बाद एक माह से पानी टंकी बंद है. पानी टंकी बंद होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इस संबंध मे पीएचइडी के एसडीओ आशीष कुमार झा ने कहा कि शहरी बिजली योजना से पानी टंकी को जोड़ने के लिए पत्राचार किया गया है. जल्द ही चालू कर दिया जयेगा.