खाद की कालाबाजारी पर रखें नजर : डीएओ
खाद की कालाबाजारी पर रखें नजर : डीएओ जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी बीएओ के साथ बैठक में दिये आवश्यक दिशा-निर्देश प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये. खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए विशेष नजर रखी जाये. साथ ही कृषि विभाग द्वारा चल रही […]
खाद की कालाबाजारी पर रखें नजर : डीएओ जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी बीएओ के साथ बैठक में दिये आवश्यक दिशा-निर्देश प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये. खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए विशेष नजर रखी जाये. साथ ही कृषि विभाग द्वारा चल रही योजनाओं का पूरा लाभ किसानों तक पहुंचे. ये बातें जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) भरत सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों के साथ बैठक में कही. डीएओ ने बताया कि जिले के सभी प्रखंड क्षेत्रों में फुटकर खाद की दुकानों पर सघन छापेमारी के लिए दल का गठन भी किया गया है. छापेमारी दल के पदाधिकारियों को प्रखंडों का निर्धारण कर दिया गया है. ये प्रतिदिन खाद की दुकानों की जांच कर सुनिश्चित करेंगे कि किसानों को निर्धारित दर पर खाद मिल रही है या नहीं. जांच क्रम में यह भी देखें कि दुकानदार ने खाद की उपलब्धता का बोर्ड लगाया गया है या नहीं. साथ ही उपलब्ध खाद व रेट का भी उल्लेख होना चाहिए. ऐसा नहीं करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया.उन्होंने कहा कि खाद की कालाबाजारी की बात सामने आने पर खाद दुकान के लाइसेंस रद्द करने के साथ-साथ दुकानदार के विरुद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी. किसानों को हर-हाल में उचित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराया जाये. इसके अलावा डीएओ ने कृषि विभाग द्वारा चल रहे जीरो टिलेज, चना,मटर का प्रत्यक्षण, खाद उपलब्धता आदि पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये.