मछली चोरी के मामले में एसडीओ को लिखा पत्र

मछली चोरी के मामले में एसडीओ को लिखा पत्र प्रतिनिधि, रामगढ़ (कैमूर)थाना से महज सौ गज की दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप के पास आवंटित तालाब पर कुछ लोगों ने गैर तरीके से कब्जा जमा लिया है. यह तालाब मत्स्य जीवी सहयोग समिति के मंत्री विजमल चौधरी के नाम आवंटित है. तालाब में 50 हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 7:24 PM

मछली चोरी के मामले में एसडीओ को लिखा पत्र प्रतिनिधि, रामगढ़ (कैमूर)थाना से महज सौ गज की दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप के पास आवंटित तालाब पर कुछ लोगों ने गैर तरीके से कब्जा जमा लिया है. यह तालाब मत्स्य जीवी सहयोग समिति के मंत्री विजमल चौधरी के नाम आवंटित है. तालाब में 50 हजार से ऊपर मछलियां छोड़ी गयी हैं. यहां से मछली चोरी किये जाने से मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री विजमल चौधरी ने थाने से कई बार गुहार लगायी. कोई रिस्पांस नहीं मिलता देख विजमल चौधरी ने इस मामलें की शिकायत डीएसपी से की था. जहां डीएसपी ने आवेदन पर संज्ञान लेते हुए इसकी सूचना एसडीओ को दी है. साथ ही डीएसपी ने पत्र में यह जिक्र किया गया है की अपने स्तर से मजिस्ट्रेट की तैनाती कर उत्पन्न हुई विवाद को सुलझाया जाये, ताकि मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री को समय रहते न्याय मिल सके.

Next Article

Exit mobile version