पिकअप पलटने से आधा दर्जन लोग घायल

पिकअप पलटने से आधा दर्जन लोग घायलधान की कटनी कर वापस लौट रहे थे अधौरा. अधौरा थाना क्षेत्र के लोहरा गांव के मजदूर सौरुडीह थाना सोनहन से धान की कटनी कर अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अधौरा के कररघाटी में पिकअप के पलट जाने से सात लोग घायल हो गये. इनका इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 7:01 PM

पिकअप पलटने से आधा दर्जन लोग घायलधान की कटनी कर वापस लौट रहे थे अधौरा. अधौरा थाना क्षेत्र के लोहरा गांव के मजदूर सौरुडीह थाना सोनहन से धान की कटनी कर अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अधौरा के कररघाटी में पिकअप के पलट जाने से सात लोग घायल हो गये. इनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घायलों में पूनम कुमारी, प्रमुख कुमार, संतरा देवी, मुन्नी कुमारी, खेतनी देवी हैं. सभी अधौरा थाना के अधौरा गांव के निवासी बतायी जाती है.बीडीओ ने लगायी इंदिरा आवास सहायक को फटकारअधौरा. प्रखंड क्षेत्र के बड़वान पंचायत के इंदिरा आवास सहायक रवींद्र कुमार को बीडीओ ने फटकार लगायी है. गौरतलब है कि इंदिरा आवास लाभार्थियों के पासबुक एक वर्ष से आवास सहायक ने अपने पास रखे हुए हैं. लाभार्थी महेश्वरी कुंवर व रामजी उराव सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि एक वर्ष से पैसा निकालने के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. पासबुक मांगने पर आनाकानी कर सुविधा शुल्क की डिमांड की जाती है. इस पर लाभार्थी बीडीओ से शिकायत की, तो बीडीओ ने कर्मी को कार्यालय में बुला कर कड़ी फटकार लगाते हुए तुरंत पासबुक लाभार्थियों को देने को कहा और कहा कि ऐसी लापरवाही की शिकायत अगर फिर मिली, तो निलंबित कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version