23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उर्दू प्राथमिक वद्यिालय से गायब मिले शक्षिक

उर्दू प्राथमिक विद्यालय से गायब मिले शिक्षकडीइओ ने सीनियर शिक्षक की जगह कनीय शिक्षक के प्रभार में होने पर जतायी नाराजगी प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) स्कूलों में सीनियर शिक्षक के होते हुए कनीय शिक्षकों को प्रभार नहीं रखना है. इसके लिए सभी स्कूलों को निर्देशित किया जा चुका है. लेकिन, अब भी जिले में ऐसे कई […]

उर्दू प्राथमिक विद्यालय से गायब मिले शिक्षकडीइओ ने सीनियर शिक्षक की जगह कनीय शिक्षक के प्रभार में होने पर जतायी नाराजगी प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) स्कूलों में सीनियर शिक्षक के होते हुए कनीय शिक्षकों को प्रभार नहीं रखना है. इसके लिए सभी स्कूलों को निर्देशित किया जा चुका है. लेकिन, अब भी जिले में ऐसे कई स्कूल हैं, जहां सीनियर शिक्षक के होते हुए भी कनीय शिक्षक अपना प्रभार छोड़ने को तैयार नहीं. कुछ ऐसा ही मामला सदर प्रखंड स्थित अखलासपुर गांव के उर्दू प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्य नारायण प्रसाद के निरीक्षण में सामने अाया. डीइओ ने बताया कि स्कूल के निरीक्षण के क्रम में यह बात सामने आयी कि वरीय शिक्षक की जगह कनीय शिक्षक को स्कूल का प्रभार दिया गया है. यह नियमत: गलत है इस संबंध में बीइओ से इस संबंध में पूछताछ की जायेगी. वहीं स्कूल में पठन पाठन की स्थिति दयनीय है. डीइओ ने बताया कि ग्रामीणों से बातचीत के क्रम में पता चला कि स्कूल संचालन समय पर नहीं होता. वहीं स्कूल में साफ सफाई की स्थिति काफी खस्ताहाल है. स्कूल में कार्यरत शिक्षक बिना किसी सूचना के स्कूल से गायब रहते हैं. नामांकन के अनुसार बच्चे भी स्कूल में मौजूद नहीं थे. वहीं बच्चों के लिए बैठने की व्यवस्था भी नहीं थी. डीइओ ने बताया कि स्कूल के शिक्षक निहाल खान दूरभाष पर सूचना दे कर स्कूल से गायब पाये गये. इस पर उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. डीइओ ने कहा कि स्कूल में शिक्षकों द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें