पंचायत चुनाव को लेकर सरगरमी

पंचायत चुनाव को लेकर सरगरमी कर्मनाशा (कैमूर). पंचायत चुनाव को लेकर दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र में सरगरमी बढ़ गयी है. चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अभी से तैयारी मे जुट गये हैं. मुखिया पद के लिए भावी प्रत्याशी मतदाताओं के बीच पहुंच कर रणनीति बनाने मे जुटे हैं. वैसे अभी तक चुनाव आयोग द्वारा आरक्षण सूची जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 7:33 PM

पंचायत चुनाव को लेकर सरगरमी कर्मनाशा (कैमूर). पंचायत चुनाव को लेकर दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र में सरगरमी बढ़ गयी है. चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अभी से तैयारी मे जुट गये हैं. मुखिया पद के लिए भावी प्रत्याशी मतदाताओं के बीच पहुंच कर रणनीति बनाने मे जुटे हैं. वैसे अभी तक चुनाव आयोग द्वारा आरक्षण सूची जारी नहीं की गयी है. इससे सीटों को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. फिर भी भावी प्रत्याशी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. प्रखंड अंतर्गत सभी 13 पंचायत के भावी उम्मीदवारों की भीड़ ब्लॉक पर जुट रही है. पशु लदा ट्रक पकड़ाया कर्मनाशा(कैमूर). दुर्गावती पुलिस ने मंगलवार की रात पशुओं से भरे एक ट्रक के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. ट्रक में 20 भैंसे लोड थीं. गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों में गाया के शरयार खान (सुपाई आमस) व बड़कू सिंह (शेरघाटी) के निवासी हैं.

Next Article

Exit mobile version