नंदना के ग्रामीणों ने किया बीइओ का घेराव
नंदना के ग्रामीणों ने किया बीइओ का घेराव शिक्षक का प्रतिनियोजन रद्द करने का विरोधप्रतिनिधि, चैनपुर (कैमूर) प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत प्रतिनियोजित शिक्षकों का प्रतिनियोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के आदेशानुसार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में किया गया था. सभी प्रतिनियोजित शिक्षकों को उनके मूल […]
नंदना के ग्रामीणों ने किया बीइओ का घेराव शिक्षक का प्रतिनियोजन रद्द करने का विरोधप्रतिनिधि, चैनपुर (कैमूर) प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत प्रतिनियोजित शिक्षकों का प्रतिनियोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के आदेशानुसार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में किया गया था. सभी प्रतिनियोजित शिक्षकों को उनके मूल विद्यालय में योगदान करने का आदेश दिया गया. इस आदेश का पालन करते हुए कई शिक्षक अपने मूल विद्यालय में योगदान कर चुके हैं, लेकिन अभी भी कई ऐसे शिक्षक हैं जो प्रतिनियोजित विद्यालय में ही बने हुए हैं. रद्द किये गए प्रतिनियोजन का असर शिक्षकों के साथ-साथ ग्रामीणों पर भी हो रहा है. इसका उदाहरण बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी पर देखने को मिला. यहां नंदना के ग्रामीणों ने बीईओ का घेराव किया. वार्ड सदस्य गोरख राम, अंगद राम, मुन्ना राम, मनोज कुमार सहित 25-30 की संख्या में आये ग्रामीणों ने कार्यालय का घेराव करते हुए कहा कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय में साढ़े चार सौ से भी अधिक बच्चे नामांकित हैं और विद्यालय में प्रतिनियोजित शिक्षक रवि प्रकाश को मिलकर सिर्फ छह शिक्षक ही हैं. इसमें पहले से ही शिक्षकों की कमी है. बीईओ द्वारा प्रतिनियोजन रद्द करने से यहां एक और शिक्षक कम हो जायेगा. इससे इस विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी. एक घंटे से भी ज्यादा देर तक चली वार्ता के बाद भी कोई निर्णय नहीं निकलता देख ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि रवि प्रकाश का प्रतिनियोजन रद्द किया जायेगा, तो विद्यालय और कार्यालय के सामने प्रदर्शन को मजबूर होना पड़ेगा. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णानंद मिश्रा ने कहा कि वरीय अधिकारी के आदेश का पालन करते हुए एक शिक्षक विद्यालय को छोड़ सभी प्रतिनियोजन रद्द करते हुए शिक्षकों को उनके मूल विद्यालय में योगदान का आदेश दिया गया है. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं की जायेगी. यदि किसी के भी द्वारा विद्यालय कार्य को प्रभावित करने का प्रयास किया गया, तो उसके विरुद्ध क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है की रवि प्रकाश का मूल विद्यालय चरवाहा विद्यालय, चैनपुर है . इनका प्रतिनियोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय नंदना में किया गया था. .फ़ोटो:-13.बीईओ से वार्ता करते ग्रामीण