वद्यिालय में आग लगा कर की असामाजिक तत्वों ने चोरी

विद्यालय में आग लगा कर की असामाजिक तत्वों ने चोरी – बालिका विद्यालय के प्रधानाध्यापक के कमरे के दरवाजे को किया आग के हवाले – मामला शहर स्थित बालिका मध्य विद्यालय का, विद्यालय में 17 दिनों में तीसरी बार हुई चोरी – विद्यालय के वर्तन चोरी चले जाने के कारण एक सप्ताह से मध्यान भोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 6:50 PM

विद्यालय में आग लगा कर की असामाजिक तत्वों ने चोरी – बालिका विद्यालय के प्रधानाध्यापक के कमरे के दरवाजे को किया आग के हवाले – मामला शहर स्थित बालिका मध्य विद्यालय का, विद्यालय में 17 दिनों में तीसरी बार हुई चोरी – विद्यालय के वर्तन चोरी चले जाने के कारण एक सप्ताह से मध्यान भोजन बंद भभुआ(सदर). बुधवार की रात असामाजिक तत्वों ने शहर स्थित बालिका मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक कक्ष में दरवाजे को आग के हवाले करते हुए उसमें रखे एक बोरी किताब की चोरी कर ली. इस घटना के पूर्व भी उक्त विद्यालय में दो बार चोरी की घटनाएं घट चुकी है. जिसमें पिछले 27 दिसंबर को हुई चोरी में चोरों ने विद्यालय में मध्याहन भोजन बनाने और छात्राओं को मध्याह्न भोजन परोसने वाले वर्तनों की चोरी कर ली थी. मध्याह्न भोजन के वर्तनों के चोरी चले जाने से पिछले एक सप्ताह से विद्यालय के छात्राओं को भोजन नहीं मिल पा रहा है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि चोर बुधवार की देर रात प्रधानाध्यापिका शारदा कुमारी देवी के कक्ष में पिछले दरवाजे को पहले आग लगा कर जला दिया. उसके बाद अंदर कमरे के दरवाजे के कुंडी के समक्ष भी आग लगा दिया और दरवाजे के समीप रखे. गोदरजे के आलमारी को ढकेलते हुए उसमें प्रवेश कर गये. चोरों को प्रधानाध्यापिका के कमरे में जब कुछ भी कीमती सामान हाथ नहीं लगा तो वहां बीआरसी द्वारा छात्राओं को मुफ्त में देने के लिए रखी गई एक बोरी किताब को ही अपने साथ लेते गये. घटना की सूचना उस वक्त हुई जब आदेश पाल लालजी प्रसाद विद्यालय खोलने पहुंचे. घटना की सूचना तत्काल नगर थाने को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह द्वारा विद्यालय में पहुंच कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी गयी. इसके पूर्व भी विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति का लाभ उठाते हुए पिछले 17 दिनों में दो बार चोरी की घटना को चोरों द्वारा अंजाम दिया जा चुका है.- बोले अधिकारी इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्य नारायण प्रसाद ने बताया कि स्कूल में हुई चोरी की घटना को लेकर भभुआ प्रखंड के बीइओ को स्कूल का जांच करने के लिए भेजा गया है. जहां तक स्कूल में एमडीएम बंद होने की बात है तो इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन से बात कर जल्द से जल्द स्कूल में एमडीएम योजना को चालू कराया जायेगा.फोटो:-17.विद्यालय में जला हुआ दरवाजा

Next Article

Exit mobile version