बीइओ ने किया कई वद्यिालयों का निरीक्षण

बीइओ ने किया कई विद्यालयों का निरीक्षणरामपुर. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दुखन तिवारी ने कुकुढ़ा, नावाडीह व गंगापुर सहित कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान प्राथमिक विद्यालय कुकुढ़ा में पाया गया कि 150 छात्रों की हाजिरी है, लेकिन विद्यालय में छात्रों की गिनती करने के बाद 139 छात्र ही उपस्थित पाये गये. बीइओ ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 7:53 PM

बीइओ ने किया कई विद्यालयों का निरीक्षणरामपुर. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दुखन तिवारी ने कुकुढ़ा, नावाडीह व गंगापुर सहित कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान प्राथमिक विद्यालय कुकुढ़ा में पाया गया कि 150 छात्रों की हाजिरी है, लेकिन विद्यालय में छात्रों की गिनती करने के बाद 139 छात्र ही उपस्थित पाये गये. बीइओ ने कहा कि 11 छात्रों का फर्जी तरीके से हाजिरी बना कर उपस्थिति दिखाया गया है. प्रधानाध्यापक से इस मामले पर स्पष्टीकरण की मांग किया गया है.24 घंटे में स्पष्टीकरण का जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.अधौरा में हुई 20 सूत्री की बैठकअधौरा. प्रखंड के बहुदेशीय भवन में जिला के 20 सूत्री के उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसमें सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे. इस अवसर पर अंचलाधिकारी लोधो बड़ायक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी व अन्य सदस्य मौजूद थे.अधौरा को अनुमंडल बनाने की मांगअधौरा. अधौरा के शिव मंदिर में भाकपा जिला कमेटी के तत्वावधान में बैठक की गयी. इसका अध्यक्षता जिला सचिव विजय यादव ने की व इस दौरान अधौरा को अनुमंडल बनाने की मांग की गयी. लोगों ने कहा कि वनवासियों का जंगल पर से अधिकार छीन लिया गया है. विकास, बिजली, सड़क व पानी की समस्या बरकरार है. अभी तक चैनपुरा कर्मनाशा नदी में पुल नहीं बन सका. .

Next Article

Exit mobile version