profilePicture

अंतिम फैसला नौ को

विस्थापित 276 परिवारों को नौकरी की जगी आस भभुआ (नगर) : दुर्गावती जलाशय परियोजना पर छाया काल का साया छंटने लगा है. दुर्गावती जलाशय परियोजना के निर्माण से विस्थापित हुए लोगों द्वारा 276 लोगों को नौकरी दिये जाने की अंतिम मांग पर सरकार निर्णय की स्थिति में पहुंच गयी है. आगामी सोमवार को पटना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2013 2:16 AM

विस्थापित 276 परिवारों को नौकरी की जगी आस

भभुआ (नगर) : दुर्गावती जलाशय परियोजना पर छाया काल का साया छंटने लगा है. दुर्गावती जलाशय परियोजना के निर्माण से विस्थापित हुए लोगों द्वारा 276 लोगों को नौकरी दिये जाने की अंतिम मांग पर सरकार निर्णय की स्थिति में पहुंच गयी है.

आगामी सोमवार को पटना में आयुक्त के नेतृत्व में इस मुद्दे पर बैठक की जायेगी. इसमें कैमूर के डीएम, सिंचाई विभाग के सचिव सहित परियोजना से जुड़े वरीय अधिकारी हिस्सा लेंगे.

इस बैठक में नौकरी देने पर अंतिम मुहर लगेगी. मालूम है कि दुर्गावती जलाशय परियोजना के विस्थापितों के पुनर्वास संबंधित नियोजन के लिए सरकार ने एक पुनर्वास समिति का गठन किया है. पिछले दिनों जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता डेहरी एवं पुनर्वास पदाधिकारी से प्राप्त सूची के आधार पर कैमूर जिले के करमचट के 211 एवं अधौरा प्रखंड अंतर्गत भुड़ली गांव के 65 विस्थापित हैं. इनकी सुनवाई अब नियोजनसमिति करेगी.

गयी थी अनुशंसा

दुर्गावती जलाशय परियोजना से संबंधित कुल 276 विस्थापितों के नियोजन से संबंधित दावे की सुनवाई पिछले 29 नवंबर को डीएम अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में विस्थापितों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की गयी थी. अपर समाहर्ता अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले 29 नवंबर को डीएम द्वारा की गयी सुनवाई के आधार पर विस्थापितों के नियोजन के दावे की आयुक्त पटना प्रमंडल को अनुशंसा की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version