जिले के आधे से अधिक बैंको शाखाओं में लटके रहे ताले स्टेट बैंक की शाखा सहित सहायक बैंक रहे खुले, पीएनबी, इलाहाबाद व केनरा बैंक की शाखाएं रहीं बंद शुक्रवार को हड़ताल, तो शनिवार व रविवार की साप्ताहिक छुट्टी से बैंक रहेंगे बंद प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) ऑल इंडिया बैंक एथलाइज एसोसिएशन (एआइबीइए) की शुक्रवार को देशव्यापी हड़ताल का असर भभुआ सहित पूरे जिले में भी देखने को मिला. एसोसिएशन के कर्मचारियों ने बैंकों पर प्रदर्शन करते हुए बैंक बंद करा कर अपना विरोध जताया.हड़ताल कर रहे बैंक इंपलाइज एसोसिएशन के पदाधिकारियों के मुताबिक, भारतीय स्टेट बैंक के पांच सहायक बैंक कर्मचारियों के सर्विस करार के उल्लंघन का वह विरोध कर रहे. माना जा रहा है कि शहर के आधे से अधिक बैंकों शाखाओं के बंद रहने से जिले में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. हड़ताल के चलते पंजाब नेशनल बैंक सहित इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक की शाखाएं बंद रहीं. वहीं स्टेट बैंक सहित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की शाखाएं खुली रहीं. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी दोपहर बाद बैंक पर हड़ताल का बैनर लगा चले गये. गौरतलब है कि शुक्रवार को हड़ताल रहने से बैंक शाखाएं बंद रहीं. शनिवार को सप्ताहिक छुट्टी व रविवार को सार्वजनिक छुट्टी के चलते भी ये शाखाएं बंद रहेंगी. बैंकों के अगले दो दिनों तक बंद रहने से आम लोगों को काफी परेशानी होगी. फोटो:- 13. बंद पड़ा बैंक
जिले के आधे से अधिक बैंको शाखाओं में लटके रहे ताले
जिले के आधे से अधिक बैंको शाखाओं में लटके रहे ताले स्टेट बैंक की शाखा सहित सहायक बैंक रहे खुले, पीएनबी, इलाहाबाद व केनरा बैंक की शाखाएं रहीं बंद शुक्रवार को हड़ताल, तो शनिवार व रविवार की साप्ताहिक छुट्टी से बैंक रहेंगे बंद प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) ऑल इंडिया बैंक एथलाइज एसोसिएशन (एआइबीइए) की शुक्रवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement