बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में मोहनिया ने डेहरी को हराया
बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में मोहनिया ने डेहरी को हराया स्व अनवर अंसारी बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन भभुआ (सदर). बालिका उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित स्व अनवर अंसारी (अन्नू) बैडमिंटन प्रतियोगिता के काफी उतार-चढाव भरे फाइनल मैच में मोहनिया ने डेहरी को हरा कर कप पर कब्जा जमाया. गुरुवार को हुए फाइनल मैच में […]
बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में मोहनिया ने डेहरी को हराया स्व अनवर अंसारी बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन भभुआ (सदर). बालिका उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित स्व अनवर अंसारी (अन्नू) बैडमिंटन प्रतियोगिता के काफी उतार-चढाव भरे फाइनल मैच में मोहनिया ने डेहरी को हरा कर कप पर कब्जा जमाया. गुरुवार को हुए फाइनल मैच में मोहनिया के दीपचंद व निशांत ने युगल मुकाबले में डेहरी के वीर प्रताप व मनोज को मात दे दी. रोचक मुकाबले के बीच पहले दो गेम तक दोनों टीम बराबरी पर थी. तीसरे गेम में उतार-चढ़ाव के बीच मोहनिया के खिलाड़ियों ने बाजी मार ली. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि सीजेएम सूर्यकांत सिंह के साथ आयी न्यायिक अधिकारियों की टीम द्वारा सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए इसका शुभारंभ किया गया. इस दौरान प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट महेश्वर दूबे, मजिस्ट्रेट वीरेंद्र पासवान, हिमांशु पांडेय व अफजल इमाज भी मौजूद थे. फाइनल मैच की अम्पायरिंग डॉ जाकिर हुसैन ने की. मैच का आयोजक आरिफ अंसारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया. मैच के दौरान काफी संख्या में खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों का हौसला आफजाई किया. इस मौके पर रमजान अंसारी, दीना गिरी, अनिश अंसारी व नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.फोटो:- 14.शील्ड देते सीजीएम