सरपंच ने ग्रामसेवक पर लगाया मनमानी का आरोप

सरपंच ने ग्रामसेवक पर लगाया मनमानी का आरोप आठ माह से मृत्यु प्रमाणपत्र नहीं बनाने का आरोप प्रतिनिधि, नुआंव (कैमूर) प्रखंड क्षेत्र की दुमदुमा पंचायत की सरपंच शिव कुमारी देवी ने पंचायत के ग्रामसेवक बबन प्रसाद पर कार्य में लापरवाही व मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. सरपंच शिव कुमारी ने बताया कि पिछले आठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 6:52 PM

सरपंच ने ग्रामसेवक पर लगाया मनमानी का आरोप आठ माह से मृत्यु प्रमाणपत्र नहीं बनाने का आरोप प्रतिनिधि, नुआंव (कैमूर) प्रखंड क्षेत्र की दुमदुमा पंचायत की सरपंच शिव कुमारी देवी ने पंचायत के ग्रामसेवक बबन प्रसाद पर कार्य में लापरवाही व मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. सरपंच शिव कुमारी ने बताया कि पिछले आठ माह से पंचायत के आधा दर्जन लोगों के मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए कोर्ट से एफडेविट कराकर ग्राम सेवक को दिया. प्रखंड मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर पंचायत के इस काम के लिए महीने में तीन से चार बार बुलाया जा रहा है. हर बार ग्रामसेवक एक से दो दिन का बहाना बनाकर काम को टाल दे रहे हैं. सरपंच ने बताया कि पंचायत की रीता कुंवर ग्राम कुढ़नी, समसुलिया कुंवर गुड़िया, हेमवंती कुंवर दुमदुमा व इंदिरा कुंवर ग्राम गुड़िया की मृत्यु पांच से आठ वर्ष पूर्व हो चुकी है. परिजनों ने इनका मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए कोर्ट द्वारा एफडेविट बनाकर दिया और आठ माह से सारे कागजात देने के बावजूद भी अब तक मृत्यु प्रमाणपत्र नहीं मिला.सरपंच ने कहा 14 जुलाई 2015 को अपना मानदेय भुगतान के लिए प्रखंड के सात सरपंचों को राशि विवरणी बीडीओ के ऑफिस में जमा किया. इसकी पावती रसीद भी है, पर जिला मुख्यालय में कागजात अब तक नहीं पहुंचे. वेतन के लिए पांच माह से प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय का चक्कर लगा रही हूं. क्या कहते हैं बीडीओप्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार प्रसाद ने बताया कि ग्राम सेवक को बुलाकर पूरे मामले की जानकारी ली जायेगी. मृत्यु प्रमाणपत्र शीघ्र दिया जायेगा. तीन पंचायत दुमदुमा, पंजराव व अकोल्ही के सरपंचो के वेतन के लिए जिले में भेज दिया गया है. शीघ्र ही रुपये मिल जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version