2552 स्टूडेंट्स ने दी जवाहन नवोदय की चयन परीक्षा

2552 स्टूडेंट्स ने दी जवाहन नवोदय की चयन परीक्षा पांच केंद्रों पर हुई परीक्षा प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) जिले में जवाहन नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न हुई परीक्षा को लेकर जिले में पांच परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इनमें कुल 2918 परीक्षार्थियों को भाग लेना था. जानकारी के अनुसार, सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 6:52 PM

2552 स्टूडेंट्स ने दी जवाहन नवोदय की चयन परीक्षा पांच केंद्रों पर हुई परीक्षा प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) जिले में जवाहन नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न हुई परीक्षा को लेकर जिले में पांच परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इनमें कुल 2918 परीक्षार्थियों को भाग लेना था. जानकारी के अनुसार, सभी केंद्रों को मिला कर कुल 2552 परीक्षार्थी शामिल हुए. 366 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें. डीएवी पब्लिक स्कूल, रतवार में बनाये गये परीक्षा केंद्र पर मोहनिया प्रखंड के 515 परीक्षार्थियों में 469 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबिक 46 अनुपस्थित रहे. नुआंव के 234 में 184 उपस्थित व 50 अनुपस्थित रहे. दुर्गावती के 191 परीक्षार्थियों में 152 उपस्थित रहे जबकि 39 अनुपस्थित रहे. इस केंद्र पर कुल 940 में 805 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय (टाउन हाइस्कूल) में बनाये गये परीक्षा केंद्र पर चैनपुर प्रखंड के 181 परीक्षार्थियों में 173 उपस्थित, तो आठ अनुपस्थित रहे. वहीं कुदरा के 291 परीक्षार्थियों में 223 उपस्थित, तो 68 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. शहीद संजय सिंह महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर भभुआ प्रखंड के 646 परीक्षार्थियों में 607 परीक्षार्थी शामिल हुए. अटल बिहारी सिंह उच्च विद्यालय भभुआ कें परीक्षा केंद्र पर चांद प्रखंड के 101 परीक्षार्थियों में 90 उपस्थित रहे. वहीं भगवानपुर के 173 में 163 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. रामपुर के 134 में 111 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. अधौरा के 134 में 120 उपस्थित रहे. उदासी देवी उच्च विद्यालय अखलासपुर में बने परीक्षा केंद्र पर रामगढ़ प्रखंड के 318 परीक्षार्थियों 2में 60 उपस्थित रहे. कुल मिला कर पांचों परीक्षा केंद्र पर 2918 परीक्षार्थी में 2552 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. वहीं 366 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें. जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा चयनित पांच केंद्रों पर कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न हुई. परीक्षा को ले सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिसबल की तैनाती की गयी थी. सभी पांच केंद्रों पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्य नारायण प्रसाद भी निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न हुई. …………………………………..फोटो.2. परीक्षा का निरीक्षण करते डीइओ

Next Article

Exit mobile version