एनएच दो पर खड़े वाहन दे रहे दुर्घटना को आमंत्रण

एनएच दो पर खड़े वाहन दे रहे दुर्घटना को आमंत्रण कुदरा थाना के सामने जब्त व दुर्घटनाग्रस्त वाहन है खड़ी थाने में जब्त वाहनों को रखने की नहीं है जगहकुदरा (कैमूर). कोलकत्ता से दिल्ली को जोड़नेवाले एनएच दो पर कुदरा थाने के सामने जब्त व दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को खड़ा कर रखा गया है. इससे दुर्घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 6:52 PM

एनएच दो पर खड़े वाहन दे रहे दुर्घटना को आमंत्रण कुदरा थाना के सामने जब्त व दुर्घटनाग्रस्त वाहन है खड़ी थाने में जब्त वाहनों को रखने की नहीं है जगहकुदरा (कैमूर). कोलकत्ता से दिल्ली को जोड़नेवाले एनएच दो पर कुदरा थाने के सामने जब्त व दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को खड़ा कर रखा गया है. इससे दुर्घटना होने की आशंका बढ़ गयी है. गौरतलब है कि कैमूर जिले में एनएच पर पड़नेवाले मोहनिया थाना व दुर्गावती थाना के सामने वाहनों को रखा गया है. इस कारण दो लेन की सड़क सिमट कर एक लेन में बदल गयी है. कुदरा थाने के सामने रखे गये वाहनों का आलम यह है की पूरा एक किलोमीटर लंबी कतार लग गयी है. सुरक्षा मानक का हो रहा है उल्लंघन एनएच के सभी थाने सुरक्षा के मानक का उल्लंघन कर रहे हैं. यदि सड़क पर जब्त वाहनों को खड़ा करना है, तो दिशा सूचक बोर्ड लगाना चाहिए, लेकिन ऐसा किसी थाने द्वारा नहीं किया गया है. सड़क पर वाहन खड़ा करना मजबूरीथाने में कार्यरत पुलिस अधिकारियों की मानें, तो जब्त वाहनों को थाने के पास सड़क पर खड़ा करना मज़बूरी है, क्योंकि थाने में इतनी जगह नहीं है कि वाहन खड़ी कर सकें. फ़ोटो:- 17.कुदरा थाना के सामने खडी जप्त वाहन

Next Article

Exit mobile version