खाता खुलवाने के लिए लग रहे बैंको में लंबी कतारजन-धन के बाद, छात्रवृत्ति योजना के तहत खुल रहा खाताचैनपुर(कैमूर). प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में 18 जनवरी से छात्रवृति की राशि का वितरण किया जाना है. ये रुपये सीधे छात्र-छात्राओं या उनके अभिभावकों के बैंक खाते में भेजे जायेंगे. सरकार के इस आदेश की कवायद शिक्षा विभाग द्वारा शुरू कर दी गयी है. चार जनवरी को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई मासिक गोष्ठी में प्रधानाध्यापकों को विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं का खाता नजदीकी बैंक शाखाओं में खोलने का आदेश दिया गया था. यदि छात्र-छात्राएं अपना खाता खुलवाने में सक्षम नहीं हैं, तो वे अपने माता या पिता का बैंक खाता विद्यालय में दे सकते हैं. इस आदेश के निकलते ही छात्र छात्राओं व अभिभावकों की भीड़ बैंकों में बढ़ने लगी. सिर्फ बैंकों में ही नहीं, बल्कि ग्राहक सेवा केंद्रों पर भी खाता खुलवाने के लिए लंबी कतार देखने को मिल रही है. छात्रवृत्ति योजना से वंचित हो सकते हैं हजारों छात्र-छात्राएं 18 जनवरी से बैंक खाते के माध्यम से बंटने वाली छात्रवृत्ति के लिए छात्र-छात्रा लगातार बैंकों का चक्कर लगा रहे हैं, फिर भी इनका खाता अभी तक नहीं खुल पाया है. बैंकों में भीड़, खाता खुलने में देरी व बैंकों के चक्कर ये सभी कहीं न कहीं इस छात्रवृत्ति वितरण के तरीके पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहा है. छात्र-छात्राओं में बस एक ही बात की चिंता है कि यदि उनका खाता नहीं खुला, तो उन्हें छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलेगा. यदि समय से इनका खाता नहीं खुला, तो प्रखंड के हजारों छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि से वंचित होना पड़ेगा.
BREAKING NEWS
खाता खुलवाने के लिए लग रहे बैंको में लंबी कतार
खाता खुलवाने के लिए लग रहे बैंको में लंबी कतारजन-धन के बाद, छात्रवृत्ति योजना के तहत खुल रहा खाताचैनपुर(कैमूर). प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में 18 जनवरी से छात्रवृति की राशि का वितरण किया जाना है. ये रुपये सीधे छात्र-छात्राओं या उनके अभिभावकों के बैंक खाते में भेजे जायेंगे. सरकार के इस आदेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement