एकौनी गांव में लाखों के माल पर हाथ साफ

एकौनी गांव में लाखों के माल पर हाथ साफचार बक्से में रखे गहने सहित 80 हजार के सामान ले गये चोरप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) सोनहन थाना क्षेत्र के एकौनी गांव में शनिवार की रात चोरों ने एक मकान में पीछे से घुस कर चार बक्से में रखे गहने सहित 80 हजार रुपये के सामान पर हाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 6:59 PM

एकौनी गांव में लाखों के माल पर हाथ साफचार बक्से में रखे गहने सहित 80 हजार के सामान ले गये चोरप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) सोनहन थाना क्षेत्र के एकौनी गांव में शनिवार की रात चोरों ने एक मकान में पीछे से घुस कर चार बक्से में रखे गहने सहित 80 हजार रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची सोनहन थाने की पुलिस ने सरसों के खेत में चोरों द्वारा तोड़े गये बक्से को बरामद किया. बताया जाता है कि एकौनी गांव के रहनेवाले राजेंद्र जायसवाल के घर में शनिवार की देर रात चोरों ने धावा बोला. सन्नाटा पाकर चोर घर के पीछे से छत के सहारे प्रवेश कर लिया और घर के कोने में रखे चार बक्से को लेकर चलते बने. इस संबंध में पीड़ित गृहस्वामी ने सोनहन थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें उल्लेख किया है कि उक्त चार बक्सों में आभूषण महंगे कपड़े नकदी सहित 80 हजार की चोरी की गयी है. सोनहन थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष अजय पासवान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. चोरों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version