पेंशनर्स भवन में बढ़ेगी सुविधाएं : सभापति

पेंशनर्स भवन में बढ़ेगी सुविधाएं : सभापतिविधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह पहुंचे पेंशनर्स समाज के समारोह में प्रतिनिधि, कुदरा (कैमूर) पेंशनर्स भवन के पास रविवार को कुदरा पेंशनर्स समाज द्वारा वार्षिक समारोह मनाया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह मौजूद थे. इसके अलावा विधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 8:34 PM

पेंशनर्स भवन में बढ़ेगी सुविधाएं : सभापतिविधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह पहुंचे पेंशनर्स समाज के समारोह में प्रतिनिधि, कुदरा (कैमूर) पेंशनर्स भवन के पास रविवार को कुदरा पेंशनर्स समाज द्वारा वार्षिक समारोह मनाया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह मौजूद थे. इसके अलावा विधान परिषद के सदस्य संतोष सिंह भी मौजूद थे. दोनों ने दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम शुरू होने से पहले अतिथियों का स्वागत छात्राओं ने गीत गाकर किया. इस दौरान गरीब असहाय ग्रामीणों को कंबल बांटे गये. लोगों को संबोधित करते हुए सभापति ने कहा कि पेंशनरों का स्वास्थ्य अच्छा रहे यही उनकी शुभकामना है. उन्होंने वादा किया पेंशनर भवन में सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी. इसे कुरसी, कंप्यूटर, बिजली सहित अन्य उपकरणों से लैस किया जायेगा. समारोह की अध्यक्षता जगदीश राम व संचालन केसर राम ने की फ़ोटो:- 12. संयुक्त रूप से दीप जला कर उद्घाटन करते मुख्य अतिथि व् अतिथि

Next Article

Exit mobile version