लहुरबारी गांव के समीप पकड़ाया 7.22 किलो गांजा, तस्कर गिरफ्तार

Police get success during vehicle checking on NH-30, two managed to escape

By Prabhat Khabar News Desk | March 23, 2024 1:35 AM

फोटो 5 मोहनिया थाना में बरामद गांजा # एनएच-30 पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता, दो भागने में रहे सफल मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित एनएच-30 पर लहुरबारी गांव के समीप पुलिस ने गुरुवार की देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 7.22 किलो गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही कार को भी जब्त किया गया. गिरफ्तार तस्कर कुदरा थाना के कानडिहरा गांव निवासी नगीना सिंह का पुत्र दिनेश सिंह बताया जाता है. इस संबंध में डीएसपी दिलीप कुमार ने शुक्रवार को मोहनिया थाने में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया आगामी चुनाव व होली पर्व को देख थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में एसआइ राजू कुमार पुलिस बल के साथ लहुरबारी नहर पथ के इस्माइलपुर के सामने रामगढ़ व यूपी से आने वाले वाहनों की तलाशी ले रहे थे, इसी दौरान यूपी की तरफ से आ रही एक कार पुलिस की चेकिंग देख कार रोककर उसमें सवार सभी लोग भागने लगे, जिसमें से एक को खदेड़ कर पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया, जबकि दो आरोपित भागने में सफल रहे. जब कार की तलाशी ली गयी, तो पिछली सीट पर ब्राउन कलर का तीन पैकेट बरामद हुआ, जिस पैकेट की जांच में 7.22 किलो गांजा बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपित को मेडिकल के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया. साथ ही एक कार, एक मोबाइल जब्त किया गया. इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, एसआइ राजू कुमार व पुलिस बल शामिल थे. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित पहले भी गांजा के मामले में जेल जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version