चांद नहर पुलिया की टूटी है सुरक्षा दीवार
चांद नहर पुलिया की टूटी है सुरक्षा दीवार चांद (कैमूर). चांद से दुर्गावती की तरफ जानेवाली नहर की दीवार चांद-भभुआ मुख्य पथ से उत्तर में टूट गयी है. पुलिया की दोनों तरफ गड्ढे हो गये हैं. गड्ढे दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. इससे आने-जानेवालों को परेशानी हो रही है. सड़क से वाहनों का आवागमन […]
चांद नहर पुलिया की टूटी है सुरक्षा दीवार चांद (कैमूर). चांद से दुर्गावती की तरफ जानेवाली नहर की दीवार चांद-भभुआ मुख्य पथ से उत्तर में टूट गयी है. पुलिया की दोनों तरफ गड्ढे हो गये हैं. गड्ढे दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. इससे आने-जानेवालों को परेशानी हो रही है. सड़क से वाहनों का आवागमन होता है. प्रखंड मुख्यालय की तरफ आने-जाने का यही मुख्य मार्ग है. अगर कोई नहर में गिरा गया तो उसका बचना मुश्किल हो सकता है. काशी नाथ प्रसाद व रामाशंकर प्रसाद ने बताया कि गड्ढे होने के कारण हमेशा डर बना रहता है. सड़क पर गड्ढे व पुलिया का घेरा टूटे रहने से कभी भी दुर्घटना हो सकती है.फोटो 1. टूटी पुलिया व सड़क पर बने गड्ढे