योजनाओं के क्रियान्वयन में लायें तेजी : प्रभारी मंत्री

योजनाओं के क्रियान्वयन में लायें तेजी : प्रभारी मंत्री बीस सूत्री बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन को ले मंत्री ने पदाधिकारियों को दिया दिशा निर्देश निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में सोमवार को जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 8:08 PM

योजनाओं के क्रियान्वयन में लायें तेजी : प्रभारी मंत्री बीस सूत्री बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन को ले मंत्री ने पदाधिकारियों को दिया दिशा निर्देश निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में सोमवार को जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. बैठक जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार निराला की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में जिला पदाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह व एसपी हरप्रीत कौर भी मौजूद थे. बैठक अपने निर्धारित समय से देरी से शुरू होने पर जिले के चारों विधानसभा के भाजपा विधायक बैठक का बहिष्कार कर बाहर चले गये. बैठक के दौरान पूर्व में हुए 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक के कार्यवाही के अनुपालन को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को उनके द्वारा जिले में लगाये गये चापाकल की सूची एक सप्ताह के अंदर देने का निर्देश दिया. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि पीएचइडी द्वारा जहां भी चापाकल लगाये जा रहे हैं उसकी देखरेख पांच वर्षों तक करनी है. वहीं, सिविल सर्जन को जीवन रक्षक दवा (स्नेक बाइट) हर हाल में अस्पतालों में रखने का निर्देश दिया गया. गरीब तबके के लोगों के लिए भभुआ में एसपी के प्रस्ताव पर नेत्र शिविर लगाये जाने का निर्देश प्रभारी मंत्री ने दिया. इसके लिए सिविल सर्जन को नेत्र शिविर से संबंधित सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराने की बात कही गयी. साथ ही जिले के अस्पतालों में आवश्यक सुविधाएं और दवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. जिला मुख्यालय के सुअरा नदी स्थित छात्रावास में बिजली, पानी व अन्य सुविधाएं अविलंब उपलब्ध कराने, श्रम अधीक्षक को विभाग से जुड़े योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. आकस्मिक मृत्यु या अन्य दुर्घटना में मिलने वाले लाभ के बारे में लोगों को व्यापक प्रचार-प्रसार कर इसकी जानकारी देने का भी निर्देश दिया. वहीं, गव्य विकास योजनाओं के विस्तृत जानकारी देने की बात कही. शिक्षा विभाग से जुड़ मामले पर अधौरा में शिक्षकों के स्कूल में नियमित रूप से पठन-पाठन कार्य को नहीं कराये जाने को लेकर प्रभारी मंत्री द्वारा डीइओ को वहां पर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. साथ ही विद्यालय भवन निर्माण में आ रही रूकावटों को लेकर मंत्री ने कहा कि जिस जगह पर भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं हो पा रही है या विद्यालय के लिए जमीन मिलने में कोई दिक्कत आ रही है तो उसे ग्रामीणों के साथ मिल कर इस मामले को सुलझाएं साथ ही जिन जगहों पर अब तक भूमि नहीं उपलब्ध हो पायी है. उनकी सूची उपलब्ध करायें. वहीं जो विद्यालय भवन जर्जर स्थिति में हैं. उनकी सूची तैयार करें. साथ ही एसी-एसटी को सुलभता के साथ खाद्यान्न उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया. प्रभारी मंत्री ने कार्रवाई का दिया निर्देश बैठक में सदस्य चंद्र प्रकाश आर्य द्वारा बताया गया कि अग्रवाल पेट्रोल पंप के सामने से चकबंदी रोड तक जाने वाली पथ में 43 लाख रुपये की लागत से पथ व नाले का निर्माण कराया गया जो तीन माह बाद ही जर्जर व ध्वस्त हो गया. इसकी जांच अब तक नहीं हुयी. इस मामले पर प्रभारी मंत्री ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया. साथ ही जदयू जिलाध्यक्ष ने जिले के विधायकों को कार्यवाही पुस्तिका नहीं देने का मामला उठाते हुए कहा कि इसकी कारण विधायकों ने बैठक का बहिष्कार किया. बैठक की सूचना व कार्यवाही पुस्तिका समय से विधायकों को उपलब्ध नहीं कराये जाने के मामले पर एक कमेटी का गठन कर इस पर कार्रवाई की जाये. इसके अलावा बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय गारंटी रोजगार योजना, कृषि के लिए सिंचाई सुविधाएं, किसानों को ऋण, भूमिहीनों को बंजर भूमि का वितरण, कृषि एवं असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, शहरी क्षेत्र त्वरित जलापूर्ति कार्यक्रम, एवं विद्युत आपूर्ति आदि योजनाओं को लेकर व्यापक विचार-विमर्श हुआ. जिस पर प्रभारी मंत्री संतोष कुमार निराला द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. इस बैठक में डीडीसी सुनील कुमार, एडीएम दिलीप कुमार, डीआरडीए रवींद्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्यनारायण प्रसाद, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश आर्य, नप सभापति बजरंग बहादुर सिंह, मोहनिया नगर पंचायत अध्यक्ष अज्ञेय विक्रम वोस्की, सहित कई पदाधिकारी एवं बीस सूत्री कार्यक्रम के सदस्य मौजूद रहे. फोटो नंबर :- 07- बीस सूत्री की बैठक करते प्रभारी मंत्री

Next Article

Exit mobile version