रामलीला मैदान की हुई नीलामी
रामलीला मैदान की हुई नीलामी कुदरा(कैमूर). मकर संक्रांति पर लगनेवाले मेले को लेकर प्रशासन द्वारा रामलीला मैदान की नीलामी की गयी.जानकारी के अनुसार, नीलामी की प्रक्रिया अंचल कार्यालय में संपन्न हुई. इसमें छह लोगों ने बोली लगायी. सबसे ज्यादा सुशील पासवान ने 18540 रुपये की बोली लगा कर रामलीला मैदान की नीलामी अपने नाम किया. […]
रामलीला मैदान की हुई नीलामी कुदरा(कैमूर). मकर संक्रांति पर लगनेवाले मेले को लेकर प्रशासन द्वारा रामलीला मैदान की नीलामी की गयी.जानकारी के अनुसार, नीलामी की प्रक्रिया अंचल कार्यालय में संपन्न हुई. इसमें छह लोगों ने बोली लगायी. सबसे ज्यादा सुशील पासवान ने 18540 रुपये की बोली लगा कर रामलीला मैदान की नीलामी अपने नाम किया. इस बाबत अंचलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि रामलीला मैदान की नीलामी में पिछले वर्ष से ज्यादा राजस्व की प्राप्ति हुई है.