जन्मदिवस पर याद किये गये डॉ उपाध्याय
जन्मदिवस पर याद किये गये डाॅ उपाध्यायभभुआ. मंगलवार को जिले के युवा कवि स्व डाॅ रविशंकर उपाध्याय की जयंती उनके निवास स्थान पर मनायी गयी. डाॅ रविशंकर उपाध्याय भभुआ थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव के रहनेवाले थे. इस मौके पर जितेंद्र उपाध्याय, रामेश्वर उपाध्याय, छोटेलाल शुक्ला सहित परिजन आदि मौजूद रहें.
जन्मदिवस पर याद किये गये डाॅ उपाध्यायभभुआ. मंगलवार को जिले के युवा कवि स्व डाॅ रविशंकर उपाध्याय की जयंती उनके निवास स्थान पर मनायी गयी. डाॅ रविशंकर उपाध्याय भभुआ थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव के रहनेवाले थे. इस मौके पर जितेंद्र उपाध्याय, रामेश्वर उपाध्याय, छोटेलाल शुक्ला सहित परिजन आदि मौजूद रहें.