मंत्री जी, हमारी एक नहीं, कई समस्याएं
भभुआ(नगर) : मंगलवार को जिले के प्रभारी मंत्री सह अनुसूचित/ जाति जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार निराला ने सरदार बल्लभ भाई पटेल कॉलेज स्थित डाॅ बीआर अांबेडकर कल्याण छात्रावास संख्या दो में पहुंच कर छात्रवास के छात्राें की समस्याएं सुनी. छात्रों ने बताया कि छात्रवास में मूलभूत समस्याओं की घोर कमी है छात्रवास में पुस्तक […]
भभुआ(नगर) : मंगलवार को जिले के प्रभारी मंत्री सह अनुसूचित/ जाति जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार निराला ने सरदार बल्लभ भाई पटेल कॉलेज स्थित डाॅ बीआर अांबेडकर कल्याण छात्रावास संख्या दो में पहुंच कर छात्रवास के छात्राें की समस्याएं सुनी.
छात्रों ने बताया कि छात्रवास में मूलभूत समस्याओं की घोर कमी है छात्रवास में पुस्तक की कमी, भवन मरम्मत, बिजली वायरिंग की मरम्मत, पेयजल की व्यवस्था, मुख्य सड़क से छात्रवास तक पक्की सड़क का निर्माण आदि समस्याओं से प्रभारीमंत्री को अवगत कराया. प्रभारी मंत्री ने छात्रों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक लेते हुए उनकी समस्याओं को अविलंब दूर करने का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने इसके लिए विभागीय पदाधिकारियों को छात्रवास के लिए जरुरी संसाधनों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
इसके अलावा प्रभारी मंत्री ने आंबेडकर आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया तथा वहां की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर मोहनिया विधायक निरंजन राम, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश आर्य, प्रिंसिपल एसएन लाल, छात्रवास अधीक्षक ब्रम्हदेव सिंह, छात्र नायक, शत्रुघ्न कुमार, सचिव भानु कुमार समेत कई छात्र मौजूद रहें.