पुलिस ने लावारिस लोहा किया बरामदपुसौली (कैमूर). पुसौली बाजार से पश्चिम एनएच-टू के समीप बुधवार को कुदरा थाने की पुलिस ने लावारिस स्थिति में पड़ा करीब 10 किलो लोहा बरामद किया. जानकारी के अनुसार, बुधवार के सुबह पुसौली स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवानों ने देखा कि तीन लोग लोहा लेकर कहीं जा रहे हैं. आरपीएफ के जवानों ने उनका पीछा किया, तो वे लोग सड़क के किनारे ही लोहा फेंक कर भाग गये. जांच में लोहा रेलवे का नहीं पाया गया. सूचना पर पहुंचे मोहनिया आरपीएफ पोस्ट प्रभारी रामविलास प्रसाद ने बताया कि पुसौली स्थित एक कंपनी का लोहा होने पर सूचना दी गयी. कंपनी के कर्मचारी ने लोहे की पहचान की. आरपीएफ की सूचना पर पहुंची कुदरा थाने के पुलिस अधिकारी रामरहन सिंह ने लोहे को जब्त कर थाने ले गये. 20 जनवरी के धरने को लेकर बैठक पुसौली (कैमूर). पुसौली बाजार के शिव मंदिर में बुधवार को एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता घटाव के मुखिया रमेश सिंह ने की, जबकि संचालन ददन सिंह ने किया. मंच के सदस्यों ने बताया कि आगामी 20 जनवरी को होनेवाले धरने में विधान पार्षद संतोष सिंह, भभुआ विधायक आनंद भूषण पांडेय व मोहनिया विधायक निरंजन राम शामिल होंगे. बैठक में निर्णय हुआ कि बघेल, टेढ़वा व नटेया में मकर संक्रांति में लगनेवाले मेले में काउंटर लगा कर लोगों के बीच धरने की सफलता के लिए पंपलेट का वितरण किया जायेगा. साथ ही, ऑटो पर लाउडस्पीकर लगा कर धरने में शामिल होने के लिए प्रचार-प्रसार किया जायेगा. बैठक के दौरान पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष प्रमोद सिंह, रणविजय सिंह, मनबोध सिंह, गुड्डू चौबे, सुनील चौबे, संजय सिंह, रवि पासवान, रोहन सिंह व गोलू पासवान आदि उपस्थित थे.110 बोतल देसी शराब के साथ आरोपित गिरफ्तारकुदरा(कैमूर). कुदरा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात छापेमारी कर नसेज गांव से 110 बोतल देसी शराब के साथ गणेश साह नामक धंधेबाज को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि गणेश साह चोरी-छिपे शराब बेचता है.बस हादसे में घायल महिला की मौतपुसौली(कैमूर). अमिरथा गांव के पास 15 दिन पहले बस पलटने की घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान बुधवार को वाराणसी में मौत हो गयी. महिला की पहचान कुदरा के रामपुर निवासी गोरख पासी की पत्नी बतायी जाती है. परिजनों के अनुसार, उन्हें हादसे में सिर में काफी चोटें आयी थीं.
BREAKING NEWS
पुलिस ने लावारिस लोहा किया बरामद
पुलिस ने लावारिस लोहा किया बरामदपुसौली (कैमूर). पुसौली बाजार से पश्चिम एनएच-टू के समीप बुधवार को कुदरा थाने की पुलिस ने लावारिस स्थिति में पड़ा करीब 10 किलो लोहा बरामद किया. जानकारी के अनुसार, बुधवार के सुबह पुसौली स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवानों ने देखा कि तीन लोग लोहा लेकर कहीं जा रहे हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement