राजद कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पूरी

राजद कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पूरीमकर संक्रांति के अवसर पर मुंडेश्वरीधाम के प्रांगण में होगा कार्यक्रमप्रतिनिधि, भगवानपुरमुंडेश्वरीधाम के प्रांगण में गुरुवार को मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होनेवाले राजद कार्यकर्ता सम्मेलन सह चूड़ा-दही प्रीति भोज की तैयारी पूरी हो चुकी है. मुंडेश्वरीधाम के विवाह भवन में दही जमाने के लिए लगभग चार क्विंटल दूध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 7:58 PM

राजद कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पूरीमकर संक्रांति के अवसर पर मुंडेश्वरीधाम के प्रांगण में होगा कार्यक्रमप्रतिनिधि, भगवानपुरमुंडेश्वरीधाम के प्रांगण में गुरुवार को मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होनेवाले राजद कार्यकर्ता सम्मेलन सह चूड़ा-दही प्रीति भोज की तैयारी पूरी हो चुकी है. मुंडेश्वरीधाम के विवाह भवन में दही जमाने के लिए लगभग चार क्विंटल दूध तैयार किया जा रहा है. वहीं कार्यकर्ताओं द्वारा चूड़ा, गुड़ व तिलकुट जुटाया जा रहा है. सम्मेलन में आनेवाले कार्यकर्ताओं के लिए भोजन करने के लिए पंडाल बनाने समेत टेबुल-कुरसी लगाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है कार्यक्रम की देखरेख कर रहे राजद जिलाध्यक्ष अजीमुद्दीन व सुरेश सिंह ने बताया कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन को राजद के शीर्ष नेता जगदानंद सिंह व पूर्व विधायक अंबिका यादव संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में मुंडेश्वरीधाम समेत पूरे कैमूर जिले के विकास पर गहन चर्चा होगी. इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह, सुरेंद्र यादव व जगनारायण यादव आदि मौजूद थे………………………………..फोटो.15. कार्यक्रम सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेते राजद नेता……………………………….डीपीओ को नियोजित शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापनभभुआ (ग्रामीण). नियोजित शिक्षकों के एक शिष्टमंडल ने बुधवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) देवबिंद सिंह को ज्ञापन सौंपा. नियोजित शिक्षकों द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि सरकार द्वारा घोषित पेंशन स्कीम का लाभ कैमूर के शिक्षकों को नहीं मिल रहा है. जिन प्रशिक्षित शिक्षकों की सेवा दो वर्ष पूर्ण हो चुकी है, उनका वेतन ग्रेड पे जोड़ कर दिया जाये. शिष्टमंडल का नेतृत्व डाॅ प्रेमचंद पासवान कर रहे थे. इस संबंध में डीपीओ ने नियोजित शिक्षकों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही इस संबंध में पत्र निर्गत किया जायेगा. शिक्षकों के शिष्टमंडल में नंद किशोर राय, मुन्ना राम व राम अवध सिंह सहित आदि शामिल थे. 25 जनवरी को होगा अभिनंदन समारोहभभुआ (ग्रामीण). स्थानीय रविदास आश्रम में बुधवार को विकासमित्रों की बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 25 जनवरी को लिच्छवी भवन में एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार निराला मुख्य अतिथि होंगे व कार्यक्रम का उद‍्घाटन डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह करेंगे. समारोह में उप विकास आयुक्त व जिला कल्याण पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बैठक में रामाकांत राम, जयशंकर राम व सुनील कुमार आदि मौजूद थे…………………………..फोटो.4. अभिनंदन समारोह की तैयारी पर चर्चा करते विकासमित्र. ………………………….दूसरे दिन भी चला भाकपा-माले का हस्ताक्षर अभियान भभुआ (ग्रामीण). शहर के एकता चौक पर कैंप लगा कर भाकपा-माले द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. हस्ताक्षर अभियान के नेतृत्व कर रहे भाकपा-माले के जिला सचिव विजय यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को मिले जनादेश का सम्मान करने के लिए भाकपा-माले शहर में हस्ताक्षर अभियान चला रहा है. हस्ताक्षर अभियान के बाद पांच सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा जायेगा. इस मौके पर कार्यालय सचिव मोरध्वज सिंह, गोपाल प्रसाद व मेराज आलम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version