अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या

अधेड़ की पीट-पीट कर हत्याआक्रोशित लोगों ने आरोपित की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर पांच घंटे तक उठने नहीं दिया शवमुआवजा दिलाने के आश्वासन पर माने ग्रामीणप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) बुधवार की रात एक अपराधियों ने एक अधेड़ व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी. व्यक्ति का शव गुरुवार की सुबह थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 6:57 PM

अधेड़ की पीट-पीट कर हत्याआक्रोशित लोगों ने आरोपित की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर पांच घंटे तक उठने नहीं दिया शवमुआवजा दिलाने के आश्वासन पर माने ग्रामीणप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) बुधवार की रात एक अपराधियों ने एक अधेड़ व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी. व्यक्ति का शव गुरुवार की सुबह थाना क्षेत्र के दतियांव कुड़ासन सड़क के पास दक्षिण एक खेत से मितला. वह कबार गांव का रहनेवाला 45 वर्षीय भरत पासवान बताया जाता है. वह राज मिस्त्री का काम करता था.गुरुवार की सुबह छह बजे जब उक्त सड़क पर लोग निकले, तो तब शव को देखा. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. इसी दौरान सूचना पर भभुआ थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी तब तक ग्रामीणों की अच्छी खासी भीड़ जुट गयी और लोग पुलिस का विरोध करते हुए शव को उठाने से रोक दिया. ग्रामीण घटना पर एसपी सहित बड़े अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे. इधर, ग्रामीणों के विरोध की सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी ललन प्रसाद, डीएसपी सदर दिलीप कुमार झा, बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह सहित पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे व ग्रामीणों से अनुरोध किया. लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. बाद में बेतरी श्रवण पटेल व कोहारी पंचायत के मुखिया रामयश कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे व लोगों को समझाया. अंत में एसडीओ द्वारा मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया और तत्काल पारिवारिक लाभ योजना अंतर्गत 20 हजार व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन तीन हजार रुपये देने के बाद ग्रामीण माने और लगभग पांच घंटे बाद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. सदर अस्पताल में डॉ एस के मांझी, डाॅ प्रेम राजन व डाॅ अरविंद कुमार ने मृतक का पोस्टमार्टम किया गया.कुड़ासन पैक्स की अध्यक्ष के पति व अज्ञात पर हत्या का अारोपभरत पासवान की पीट-पीट कर हत्या का आरोप कुड़ासन पैक्स की अध्यक्ष के पति रंजन सिंह व एक अज्ञात पर लगा है. मृतक की पत्नी किरण देवी ने पुलिस के सामने दिये बयान में अपनी पति की हत्या का आरोप पैक्स की अध्यक्ष के पति व एक अज्ञात व्यक्ति पर लगाया है. महिला द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, उसका पति बुधवार की दोपहर दो बजे रंजन सिंह व एक अज्ञात व्यक्ति के साथ घर पर आया हुआ था. घर आने के बाद उसने खिचड़ी मनाने के लिए पैसे मांगे, तो उसी अनजान व्यक्ति ने उसके पति को 50 रुपये दिये. उन्होंने मुझे देते हुए मोबाइल व दो हजार रुपये कुड़ासन गांव से लाने को कह वापस उन्हीं दोनों लोगों के साथ बाइक से चले गये रात ज्यादा होने और उनके नहीं लौटने पर जब मोबाइल पर फोन लगाया, तो मोबाइल बंद था. गुरुवार की सुबह छह बजे उसके देवर लक्ष्मण शव की पहचान करते हुए उसे इसकी सूचना दी.आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा मुआवजे व आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए लगभग पांच घंटे तक शव को उठाने नहीं दिया. इस दौरान घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने दिये जा रहे आश्वासन भी काम नहीं आ रहे थे. ग्रामीण इस दौरान एसपी को भी बुलाने की मांग करते रहे. अंतत: एसडीओ ललन प्रसाद द्वारा सरकार से उचित मुआवजे देने के आश्वासन पर ग्रामीण माने व शव को उठाने पर तैयार हुए. इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही. सदर डीएसपी दिलीप कुमार झा ने बताया कि मामले को एससी-एसटी धारा के साथ दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस द्वारा दबिश भी दी गयी है, लेकिन आरोपित फरार है जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा……………………………….फोटो.1. परिजनों से बात करते अधिकारी2. रोते बिलखते 3. घटनास्थल पर जुटी भीड़……………………………

Next Article

Exit mobile version