25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार मोहनिया. मोहनिया पुलिस ने गुप्त सूचना के अाधार पर मंगलवार की रात छापेमारी कर सदासपुर गांव से सुग्रीव बिंद को 200 एमएल की 50 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. संक्रांति पर नुआंव में हुई दौड़ प्रतियोगिता नुआंव. प्रखंड क्षेत्र के तियरा गांव […]

अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार मोहनिया. मोहनिया पुलिस ने गुप्त सूचना के अाधार पर मंगलवार की रात छापेमारी कर सदासपुर गांव से सुग्रीव बिंद को 200 एमएल की 50 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. संक्रांति पर नुआंव में हुई दौड़ प्रतियोगिता नुआंव. प्रखंड क्षेत्र के तियरा गांव में गुरुवार को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें उत्तर प्रदेश व बिहार के युवाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने किया. 1000 मीटर की दौड़ में प्रथम सोनू यादव बारे, द्वितीय मुकेश कुशवाहा खजुरी व तृतीय गोपाल हुए. वहीं 1600 मीटर में प्रथम सोने यादव, द्वितीय रवींद्र कुमार व संतोष कुमार रहे. पुरस्कार वितरण के दौरान विशिष्ठ अतिथि पशुराम तिवारी व सुधाकर सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता अदालत पासवान व संचालन विजय कुशवाहा ने किया. इस मौके पर मुनेंद्र गुप्ता, बैरिस्टर पासवान, जोखन कुशवाहा, विनोद गुप्ता, मुन्ना कुशवाहा व जयराम गुप्ता सहित काफी लोग मौजूद थे. फ़ोटो.17. ट्राफी के साथ अतिथि व् ग्रामीणनसेज कब्रिस्तान की जांच करने पहुंचे अधिकारी2012 से कब्रिस्तान की घेराबंदी का लटका है मामलाकुदरा/पुसौली(कैमूर)प्रखंड के नसेज गांव में गुरुवार को बीडीओ कनिष्क कुमार, सीओ चंद्रशेखर सिंह व थाना प्रभारी सरोज कुमार ने गुरुवार को पहुंच कर 2012 से चले आ रहे कब्रिस्तान के घेराबंदी के मामले की जांच की. इसकी जानकारी देते हुए सीओ ने बताया की कब्रिस्तान की जमीन पर गांव के कुछ लोगों ने घर बना लिया है. इन्हें दूसरे जगहों पर सरकारी जमीन पर बसाया जायेगा. उसके बाद कब्रिस्तान की घेराबंदी करायी जायेगी.सद्भावना दिवस पर हुई निबंध प्रतियोगिता मोहनिया. युवा ज्योति विकास क्लब, अहिनौरा में गुरुवार को नेहरु युवा केंद्र (एनवाइसी) द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती सद्भावना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 22 प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए स्वामीजी के जीवन पर निबंध लिखा. इस निबंध प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 10वीं के छात्र अभिमन्यु प्रसाद गुप्ता, सेकेंड पुरस्कार प्रदीप सिंह व थर्ड पुरस्कार प्रवीण सिंह को मिला. पुरस्कार वितरण भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष अंशुमान सिंह ने किया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को डायरी व कलम पुरस्कार के रूप मे दिया गया. इस दौरान एनवाइसी के मोनू गिरि, तरुण सिंह व पंकज कुमार आदि उपस्थित थे. दूसरी तरफ नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्वामी विवेकानंद क्लब का गठन किया गया. इसके मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद शाहजहां आफरी थे. इस नये क्लब का अध्यक्ष अख्तर परवेज, उपाध्यक्ष अनूप पासवान व सचिव रवि शंकर वर्मा को नियुक्त किया गया. इस दौरान दीपक सिंह, ददन राम, कृष्णा प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.पूरे विश्व के लिए प्रेरणा है भारतीय संस्कृति : रामाशीष आरएसएस ने किया चूड़ा दही भोज का आयोजनप्रतिनिधि, चैनपुर (कैमूर)जगरिया स्थित संस्कारम विद्यालय में गुरुवार को मकर संक्रांति के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (अारएसएस) द्वारा चूड़ा-दही कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत संघ के संस्थापक डाॅ केशव बलिराम हेडगेवार, स्वामी विवेकानंद व माधवराव सदाशिव गोलवलकर(गुरूजी) के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. इसके बाद सभी स्वयं सेवकों ने भगवा को प्रणाम किया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र प्रमुख रामाशीष सिंह ने संघ कार्यकर्ताओं से कहा कि हमारी संस्कृति पूरे विश्व के लिए प्रेरणा है. आज के नवयुवक पश्चिमी सभ्यता के पीछे भाग रहे हैं, जबकि हमारा भारत पूरे विश्व का गुरु है. आने वाले समय में युवाओं के हाथ में देश की बागडोर होगी. इसके लिए तैयार होना होगा. इसके लिए हमें अपनी मातृभूमि से प्यार होना चाहिए और हमें अनुशासित संस्कारिक बनना होगा. उन्होंने कहा कि भारत ही एक मात्र देश है, जहां नारी को शक्ति के रूप में पूजा जाता है. यहां नारियों का सम्मान किया जाता है. ऐसी संस्कृति और कहीं नहीं है. कुछ लोगों द्वारा असहिष्णुता का भ्रम फैलाया जा रहा है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं, जब आप यहां सुरक्षित ही नहीं है तो फिर यहाँ रहने का औचित्य ही क्या है. इस कायर्क्रम अंतिम में सभी लागों ने एक साथ्ज्ञ चूड़ा दही खाकर सामाजिक समरसता का नारा बुलंद किया.कार्यक्रम का संचालन डाॅराकेश सिंह के किया. इस मौके पर प्रांत प्रचार प्रमुख लक्ष्मण सिंहिका, रामाधार पांडेय, मोहन शाह, श्रीकांत प्रसाद सहित सैकड़ों संघ कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें