वद्यिालयों में दी जायेगी पोक्सों की जानकारी
विद्यालयों में दी जायेगी पोक्सों की जानकारीभभुआ. बिहार राज्य सेवा प्राधिकार के आदेशानुसार विद्यालय में बच्चों को पोक्सों (प्रोटेक्सन ऑफ चाइल्ड सेक्सुअल ऑफेंस) के कानून के विषय में छात्र-छात्राओं व ग्रामीण जनता को दी जानी है. इसकी सूचना डीइओ के माध्यम से विद्यालयों को दी जा चुकी है. विद्यालयों में विधिक जागरुकता व एवरनेस प्रोग्राम […]
विद्यालयों में दी जायेगी पोक्सों की जानकारीभभुआ. बिहार राज्य सेवा प्राधिकार के आदेशानुसार विद्यालय में बच्चों को पोक्सों (प्रोटेक्सन ऑफ चाइल्ड सेक्सुअल ऑफेंस) के कानून के विषय में छात्र-छात्राओं व ग्रामीण जनता को दी जानी है. इसकी सूचना डीइओ के माध्यम से विद्यालयों को दी जा चुकी है. विद्यालयों में विधिक जागरुकता व एवरनेस प्रोग्राम लगा कर उक्त आशय की जानकारी दी जानी है. इस आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव राकेश कुमार मिश्र ने दी.