नटेया मेला में दंगल का हुआ आयोजन

नटेया मेला में दंगल का हुआ आयोजनपुसौली(कैमूर). खरहना पंचायत के नटेया गांव में मकर संक्रांति मेल के उपलक्ष पर दंगल का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष सह जिला पार्षद प्रमोद सिंह व खरहना की मुखिया आरती सिंह ने किया. इस दौरान आगामी 20 जनवरी को पुसौली स्टेशन पर होने वाले धरने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 6:58 PM

नटेया मेला में दंगल का हुआ आयोजनपुसौली(कैमूर). खरहना पंचायत के नटेया गांव में मकर संक्रांति मेल के उपलक्ष पर दंगल का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष सह जिला पार्षद प्रमोद सिंह व खरहना की मुखिया आरती सिंह ने किया. इस दौरान आगामी 20 जनवरी को पुसौली स्टेशन पर होने वाले धरने का प्रचार मेल में किया गया. दंगल में दूर-दूर से पहलवान ने भाग लिया. 56 जोड़ी पहलवानों ने आजमाये हाथमोहनिया. मकर संक्रांति के अवसर दादर में आयोजित मेला के अंतिम दिन दंगल का आयोजन किया गया. कुश्ती शुरू होने से पूर्व कमेटी के लोग झंडा, फूल व वस्त्र के साथ पूरे गांव का भ्रमण करते हुए हनुमान मंदिर पर पहुंचे. पुन: अखाड़े पर पहुंच झंडा को बगल मे गाड़ दिया. नामी पहलवान सूरज सिंह, अली मोहम्मद खां, राम जी चौधरी व श्याम लाल साह को अखाड़े पर डाॅ कपिल देव शर्मा व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संजय पासी ने माला पहना कर व शॉल भेंट कर सम्मानित किया. इसके बाद कुश्ती का शुभारंभ हुआ. इसमें क्षेत्रीय पहलवानों के अलावा सासाराम, बिक्रमगंज ,कोचस ,दिनारा, कर्मनाशा,चंदौली,जमानिया,गाजीपुर,दिलदारनगर व मुगलसराय से आये 56 जोड़ी पहलवानों ने हाथ आजमाये. …………………………………..फोटो.15. कुश्ती लड़ते पहलवान

Next Article

Exit mobile version