जलस्तर नीचे जाने से पेयजल संकट चांद. प्रखंड के विभिन्न गावों मे जलस्तर नीचे चले जाने से घोर पेयजल संकट खड़ा हो गया है. कई कुएं सूख गये हैं और चापाकल बंद हो गये हैं. लोहदन, सौखरा, भरारी व सिरहिरा पंचायतों की स्थिति काफी खराब है. नहरों में पानी नहीं आने और बरसात नहीं होने से लगातार सबमर्सिबल चल रहे हैं. लोहदन पंचायत के दीवाने गांव मे सात कुएं सूख गये हैं. चापाकल रुक-रुक कर पानी दे रहें हैं. ग्रामीणों ने कई बार इसकी सूचना पंचायत प्रतिनिधि, बीडीओ व पीएचइडी को लिखित व मौखिक रूप से दी. पीएचइडी के एसडीओ आशीष कुमार झा ने कई बार आश्वासन दिया कि चापाकल में पाइप बढ़ा कर लगवा दिया जायेगा. दो माह के बाद भी पाइप नहीं लगा. अंतत ग्रामीणों ने चंदा लगाकर चापाकल को ठीक किया. अगर समय रहते संबंधित अधिकारियों द्वारा पेयजल की समस्या पर ध्यान नही दिया गया, तो गंभीर समस्या हो सकती है.गरीबों व असहायों का सेवा करना सबसे बड़ा धर्मरामगढ़. गरीबों व असहायों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है. गांव व समाज के गरीब शोषित वर्ग के लोगों के अंदर अगर जागरूकता होगी, तो गांव के विकास में चार चांद लग जायेगा. सांसारिक सुख की अनुभूति प्राप्त करने के लिए दूसरों की सेवा करके मंजिल को पा सकते हैं. उक्त बातें प्रखंड क्षेत्र के उपाध्यायसागर गांव में शुक्रवार को आयोजित कंबल व साड़ी वितरण के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी अमरनाथ उपाध्याय ने अपने संबोधन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से गरीबों के अंदर अपनत्व की भावना जागृत हो जाती है. मनुष्य को कर्म की चिंता करनी चाहिए, फल की चिंता कभी नहीं करनी चाहिए. कर्म के अनुरूप ही मनुष्य को फल मिल जाता है. मन में विश्वास व आस्था को बनाये रखने की जरूरत है. अगर सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण करना है, तो संस्कृति की रक्षा करनी होगा. यह कार्यकम मां कामख्या ग्रामोत्थान न्यास के द्वारा आयोजित की गयी थी. कार्यक्रम में 100 गरीब व असहायों के बीच कमेटी द्वारा कंबल व साड़ी का वितरण किया गया. मौके पर मां मुंडेश्वरी के पुजारी ओमप्रकाश दूबे, अहिवास पंचायत के मुखिया श्री निवास पासवान, दीपक पांडे, धर्मेंद्र शर्मा, उपेंद्र पांडेय, ब्रह्मानंद उपाध्याय व प्रमोद उपाध्याय आदि लोग मौजूद थे. फोटो.1. कंबल बितरण करते लोग एनएसएस गीत से जीबी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने किया जागरूकरामगढ़. राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अवसर पर ग्राम भारती महाविद्यालय के एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने कार्यकम के दौरान सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की. छात्र छात्राओं ने साफ-सफाई अपने कॉलेज से 200 मीटर दूरी पैदल चल कर देवहलियां रोड स्थित महावीर मंदिर के पूरे परिसर की साफ-सफाई की. पहले दिन कार्यक्रम के दौरान राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता में भी छात्र छात्राओं ने भाग लिया. साफ-सफाई के दौरान छात्र-छात्राओं ने समाज के विकास पर आधारित कई एनएसएस गीत प्रस्तुत कर अपने विचार एक-दूसरे के समक्ष रखे. कार्यकम का नेतृत्व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर विनोद कुमार सिंह ने किया. मौके पर रोहित प्रियदर्शी, अशोक कुमार, गणेश साह, राजेंद्र चौहान, निकेश पाल , प्रदीप कुमार, मधु कुमारी व रुचि कुमारी आदि मौजूद थे…………………………………..फोटो.2. मंदिर का साफ सफाई करते राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र छात्रा…………………………………… मृतक के परिजनों को दी आर्थिक सहायतामोहनिया. स्टूवरगंज मे विगत आठ जनवरी को शाहनवाज मिस्त्री नामक व्यक्ति द्वारा एक महिला शकुंतला कुंवर की हत्या कर दी गयी. शुक्रवार को भाजपा की मोहनिया इकाई ने मृतका के क्रिया-कर्म के लिए उसके परिजनों को भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष अंशुमान सिंह के नेतृत्व मे 11,550 रुपये नकद व दो क्विंटल अनाज दिया. उन्होने बताया कि मृतका के परिजनों की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है. इसको देखते हुए पार्टी के सदस्यों ने उनकी आर्थिक सहायता का निर्णय लिया. इस दौरान काशीनाथ सिंह,सरोज राम, राणा प्रताप सिंह व नंद जी सिंह सहित कई लोग पहुंचे थे…………………………………फोटो.3. परिजनों को सहायता राशि देते लोग……………………………….होमगार्ड के जवान को साइबर अपराधियों ने लगाया चूनाखाते से उड़ाये डेढ़ लाखप्रतिनिधि, कर्मनाशा (कैमूर) एटीएम कार्ड का पिन नंबर व पासवर्ड प्राप्त कर पैसा निकालने की हो रही तमाम घटनाओं के बावजूद के भी लोग सतर्क नही हो रहे हैं. लोग साइबर अपराधियों के झांसे में आ ही जा रहे हैं. दुर्गावती बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के ग्राहक इस समय जालसाजों के निशाने पर हैं. 12 जनवरी को दहियाव गांव के होमगार्ड के जवान उमाशंकर चौबे भी साइबर अपराधियों के चक्कर मे फंस गये और एक लाख 55 हजार 9 सौ 99 रुपये गवां दिये. होमगार्ड जवान के मोबाइल पर फोन आया और कहा कि वह एसबीआइ ब्रांच का मैनेजर बोल रहा. उनके एटीएम कार्ड मे गड़बड़ी आ गयी है. अपने एटीएम कार्ड का पिन नंबर व पासवर्ड बता दें. नहीं तो एटीएम बंद हो जाएगा. होमगार्ड के जवान ने झांसे मे आकर नंबर जालसाज के मोबाइल पर मैसेज कर दिया और साइबर अपराधियों ने होमगार्ड के खाते से एक लाख 51 हजार नौ सौ 99 रुपये की आॅनलाइन खरीददारी कर लिया. जब होमगार्ड का जवान पैसा निकालने 14 जनवरी को एटीएम केंन्द्र पहुंचा, तो खाते से पैसे गायब थे. यह देख होमगार्ड के होश उड़ गये. होमगार्ड के जवान ने घटना की जानकारी बैंक अधिकारी को देते हुए थाने मे आवेदन दिया है.
जलस्तर नीचे जाने से पेयजल संकट
जलस्तर नीचे जाने से पेयजल संकट चांद. प्रखंड के विभिन्न गावों मे जलस्तर नीचे चले जाने से घोर पेयजल संकट खड़ा हो गया है. कई कुएं सूख गये हैं और चापाकल बंद हो गये हैं. लोहदन, सौखरा, भरारी व सिरहिरा पंचायतों की स्थिति काफी खराब है. नहरों में पानी नहीं आने और बरसात नहीं होने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement