अतिपिछड़ों का शोषण बरदाश्त नहीं : रजिया कामिल
अतिपिछड़ाें का शोषण बरदाश्त नहीं : रजिया कामिल अतिपिछड़ा आयोग के सदस्या पहुंची कैमूर 24 जनवरी को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में कर्पूरी ठाकुर जयंती में शामिल होने का लोगों को दिया न्योता प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) बिहार अतिपिछड़ों को जो मान-सम्मान आज मिला है, वह नीतीश कुमार के शासनकाल में मिला है. इसलिए जो […]
अतिपिछड़ाें का शोषण बरदाश्त नहीं : रजिया कामिल अतिपिछड़ा आयोग के सदस्या पहुंची कैमूर 24 जनवरी को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में कर्पूरी ठाकुर जयंती में शामिल होने का लोगों को दिया न्योता प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) बिहार अतिपिछड़ों को जो मान-सम्मान आज मिला है, वह नीतीश कुमार के शासनकाल में मिला है. इसलिए जो अतिपिछड़ों के हक और उसके अधिकारों का शोषण करेगा उसे किसी भी हालत में शोषण नहीं करने दिया जायेगा. उन पर सख्त कार्रवाई होगी. ये बातें शनिवार को कैमूर पहुंची राज्य अतिपिछड़ा आयोग की सदस्या रजिया कामिल अंसारी ने कही. स्थानीय कनीराम धर्मशाला में जिला अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने और 24 जनवरी को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होनेवाली कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में भाग लेने के लिए आग्रह करने आयी अतिपिछड़ा आयोग सदस्य ने जिलेवासियों को नये साल की शुभकामना देते हुए 24 जनवरी को आयोजित जयंती समारोह में पहुंचने का आग्रह किया. बैठक के दौरान मौजूद जनता दल यूनाइटेड अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने माननीय सदस्या को जिले में स्थिति को दर्शाते हुए सरकारी स्तर पर चलनेवाले अति पिछड़ी योजनाओं में शामिल करने की मांग की गयी. बैठक में शामिल जिले के मछुआरों द्वारा सदस्या को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि सरकार द्वारा जो तालाब व पोखर मछुआरों को मत्स्य पालन के लिए दिया जाता है उसकी सुरक्षा नहीं हो पाती. सुरक्षा नहीं होने के चलते अक्सर असामाजिक तत्वों द्वारा तालाब से मछलियां मार ली जाती है. इस पर सदस्या द्वारा सरकार तक इन समस्याओं को पहुंचाने की मांग की गयी. इसके अलावा शहर के सुवरन नदी तट पर स्थित कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में बिजली, पेयजल, संबंधित समस्याओं पर भी माननीय सदस्या का ध्यान आकृष्ट कराया गया. बैठक में शामिल होने आयी अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की सदस्या रजिया कामिल अंसारी ने जिलाध्यक्ष राकेश प्रसाद सहित कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि जिले में अतिपिछड़ों के लिए सरकार द्वारा हर संभव सहायता उपलब्ध करायी जायेगी बैठक के उपरांत अतिपिछड़ा आयोग की सदस्या ने जिला परिसदन में सभी बीडीओ व डीएसओ सहित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा के दौरान सरकार द्वारा अतिपिछड़ों को दिये जानेवाले पांच डिसमिल भूमि, राशन-केरोसिन सहित मामलों पर चर्चा करते हुए सदस्या ने सभी कार्यों में तेजी लाने का निर्देश देते हुए राशन-केरोसिन के आये नये कूपन और अतिपिछड़ों को सरकार द्वारा तय हिस्से के अनुसार राशन वितरित कराने का आदेश दिया. इस मौके पर शहवान राइन, राम दिनेश पाल, रामाशंकर प्रसाद, काशी चौहान, कामेश्वर चौधरी, अजीत बिंद, सहदेव चौधरी, धन्नु चौधरी, बदरे कामिल अंसारी सहित जिले के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अनेक कार्यकर्ता शामिल रहें………………………………फोटो.2. कार्यकर्ता के साथ बैठक करते रजिया कामिल अंसारी …………………………..