80 लोगों ने लिया बिजली का कनेक्शन
80 लोगों ने लिया बिजली का कनेक्शन भभुआ. विद्युत विभाग की ओर से शनिवार को नुआवं प्रखंड के कोटा गांव में कैंप लगाया गया. इसमें 80 लोगों ने बिजली का कनेक्शन लिया. कनीय अभियंता रोहित प्रसाद ने बताया कि पिछले तीन दिनों लोगों को शिविर लगने की जानकारी दी जा रही थी. बचे लोगों को […]
80 लोगों ने लिया बिजली का कनेक्शन भभुआ. विद्युत विभाग की ओर से शनिवार को नुआवं प्रखंड के कोटा गांव में कैंप लगाया गया. इसमें 80 लोगों ने बिजली का कनेक्शन लिया. कनीय अभियंता रोहित प्रसाद ने बताया कि पिछले तीन दिनों लोगों को शिविर लगने की जानकारी दी जा रही थी. बचे लोगों को शीघ्र ही कनेक्शन दिया जायेगा. मौके पर कर्मचारी धनंजय चौधरी भी मौजूद थे.