नये थानाध्यक्ष ने लिया प्रभारचैनपुर(कैमूर). पुलिस कप्तान हरप्रीत कौर द्वारा किये गये थानाध्यक्षों के तबादले के बाद चैनपुर थाना में शनिवार को नये थानाध्यक्ष अभय कुमार ने अपना पदभार ग्रहण किया. गौरतलब हो पूर्व थानाध्यक्ष अजीत कुमार का तबादला करमचट थाना एसपी द्वारा किया गया. अभय कुमार इससे पहले नुआंव थाना के थानाध्यक्ष थे. चार्ज लेते हुए अभय कुमार ने कहा की मेरी प्राथमिकता थाना क्षेत्र में अपराधियों पर शिकंजा कस्ते हुए शांति व्यवस्था कायम रखना रहेगा.पी सी सी गली अधूरी ,तीन लाख रुपये की लागत से बननी थी गली .चाँद कैमूर. गोई पंचायत के भेवार गांव मे तीन लाख रुपये की लागत से पीसीसी बननेवाली गली अधूरी है जबकि निर्माण कार्य पूर्ण किये पांच माह से उपर हो गया है. रोड पर लगे बोर्ड के अनुसार गली को लक्षमण राम के घर से किसान राम के घर तक पीसीसी बनाना था परंतु गली जिऊ राम के घर तक ही बनी है और कार्य पूर्ण दिखा दिया गया है. इस संबंध मे ग्रामीणों ने बीडीओ चांद को आवेदन पत्र दिया है परंतु, अभी तक कोई कार्यवाई नही हुई. इस संबंध मे पूछे जाने पर बीडीओ कृष्णा कुमार ने कहा की गली किस मद से बनी है मालूम नहीं है .मामले की जांच की जायेगी.पल्स पोलिओ अभियान की सफलता के लिये निकाली गई रैली चाँद कैमूर. पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर प्राथमिक स्वास्थय केंद्र चांद मे आशा के द्वारा रैली निकाली गई. रैली को हरी झन्डी दिखाकर प्रभारी चिकित्सा प्रभारी ब्रजभुषन पान्डेय ने रवाना किया. आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा स्लोगन बोलते हुए चांद बाज़ार का भ्रमण किया गया और प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर, बैनर लगाया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्री पान्डे ने बताया की 17 से 21 जनवरी 2016 तक अभियान चलाया जायेगा. 21 हज़ार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है, जिसके लिये 44 दल 15 पर्यवेक्षक और 6 ट्रांजिट दल बनाया गया है . मौके पर उनिसेफ़ के संजय कुमार कस्यप, स्वास्थ्य प्रबंधक मो. एमरान, कल्पना कुमारी, मो. फिरोज आलम सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद थे.
नये थानाध्यक्ष ने लिया प्रभार
नये थानाध्यक्ष ने लिया प्रभारचैनपुर(कैमूर). पुलिस कप्तान हरप्रीत कौर द्वारा किये गये थानाध्यक्षों के तबादले के बाद चैनपुर थाना में शनिवार को नये थानाध्यक्ष अभय कुमार ने अपना पदभार ग्रहण किया. गौरतलब हो पूर्व थानाध्यक्ष अजीत कुमार का तबादला करमचट थाना एसपी द्वारा किया गया. अभय कुमार इससे पहले नुआंव थाना के थानाध्यक्ष थे. चार्ज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement