profilePicture

मौसम बदला, ठंड के साथ आसमान में बादलों का डेरा

मौसम बदला, ठंड के साथ आसमान में बादलों का डेरामकर संक्रांति के बाद ठंठ बढ़ी, चार डिग्री तक गिरा तापमानभभुआ (सदर). मकर संक्रांति गुजरते ही मौसम बदल गया है. लेकिन, गरमी के बजाये अजीब सी ठंड के साथ बादलों ने आसमान में डेरा डाल दिया है. रविवार की सुबह उठते ही लोगों को हलके कोहरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 7:03 PM

मौसम बदला, ठंड के साथ आसमान में बादलों का डेरामकर संक्रांति के बाद ठंठ बढ़ी, चार डिग्री तक गिरा तापमानभभुआ (सदर). मकर संक्रांति गुजरते ही मौसम बदल गया है. लेकिन, गरमी के बजाये अजीब सी ठंड के साथ बादलों ने आसमान में डेरा डाल दिया है. रविवार की सुबह उठते ही लोगों को हलके कोहरे के साथ ठंड की वापसी का अहसास हुआ. इस दौरान शनिवार की देर रात जिले के कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश भी हुई. वहीं रविवार को भी सूर्य के दर्शन लोगों को न के बराबर हुए और शाम ढलते ढलते आसमान पर पुन: बादलों ने एक बार डेरा डालते हुए शहर सहित पूरे जिले को ठंड से सिकुड़ने पर मजबूर कर दिया. रविवार को बदलते मौसम के बीच तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गयी व तापमान लगभग चार डिग्री नीचे तक जा गिरा. रविवार को शहर का अधिकतम तापमान जहां 18 डिग्री दर्ज किया गया वहीं न्यूनतम तापमान भी 14 डिग्री तक जा पहुंचा. वहीं आद्रता का प्रतिशत 85 होने के साथ ही चार मिलीमीटर वर्षा भी दर्ज की गयी. मौसम विशेषज्ञों की अगर माने तो पछुआ हवा के चलने से बादल छाये हुए है और धूप की तलखी कम होने से ठंड बढ़ी है और ऐसा मौसम अभी तीन चार दिन यूं ही रहनेवाला है.

Next Article

Exit mobile version