जंगली सूअर के शिकार मामले में तीन गिरफ्तार
जंगली सूअर के शिकार मामले में तीन गिरफ्तार भभुआ (नगर). दुर्गावती प्रखंड के खजुरा गांव में रविवार को कर्मनाशा नदी के किनारे जंगली सूअर का शिकार करने के मामले में तीन नटों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है. वनों के क्षेत्र पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि ऐसी जानकारी मिली की दुर्गावती प्रखंड के […]
जंगली सूअर के शिकार मामले में तीन गिरफ्तार भभुआ (नगर). दुर्गावती प्रखंड के खजुरा गांव में रविवार को कर्मनाशा नदी के किनारे जंगली सूअर का शिकार करने के मामले में तीन नटों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है. वनों के क्षेत्र पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि ऐसी जानकारी मिली की दुर्गावती प्रखंड के खजुरा गांव के कर्मनाशा नदी के किनारे जंगली सुअरों का शिकार किया जा रहा है. सूचना मिलते ही दल बल के साथ वन विभाग का गश्ती दल मौके पर पहुंचा. यहां से तीन लोगों को गिरफ्तार कर यहां लाया गया. वहीं दो अभियुक्त मौके से फरार हो गये. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शिकार एक जंगली सूअर को भी कब्जे में लिया गया है. साथ ही पकड़े गये आरापेपितों से पूछताछ के क्रम में यह बात सामने आयी है कि ग्रामीणों ने जंगली सूअरों का शिकार करने के लिए उन्हें बुलाया था. लेकिन, इस क्षेत्र में जंगली सुअरों का शिकार करना प्रतिबंधित है. मामले की पूरी जांच कर आरोपितों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार, ये तीनों नट यूपी के कानपुर से सटे जालौन के राजेश सिंह, लाल सिंह व राजकुमार बताये जाते हैं. 19.बरामद नटों के पास से जाल 20.पकड़े गये तीनों नट को ले जाती पुलिस इनसेटगिरफ्तारी को लेकर गामीणों ने किया चक्का जाम कर्मनाशा (कैमूर). दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा गांव के पास रविवार की दोपहर दो बजे वन विभाग की टीम द्वारा तीन लोगों की गिरफ्तारी को लेकर गामीणों ने एनएच दो को जाम कर दिया.इससे एनएच दो पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार मौके पर पहुंच गये और गामीणों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया. दरअसल जंगली जानवरों से हो रहे फसल की नुकसान को लेकर किसान काफी परेशान हैं. गामीणों ने जंगली जानवरों को मारने के लिए नटों को बुलाया था. नटों ने रविवार को जंगली सूअर फंसाने के लिए जाल बिछाया था, जिसमें दो जंगली सूअर फंस गये और नटों ने लाठी डंडे से उन्हें मार दिया. इसकी सूचना किसी ने वन विभाग को दे दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर अपने साथ भभुआ ले गयी. नटों की गिरफ्तारी से क्षुब्ध ग्रामीणों ने एनएच को जाम कर उन्हें रिहा करने की मांग करने लगे. जाम की खबर पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम हटवाया. इस क्रम मे कर्मनाशा से लेकर बगही यूपी तक सात किलोमीटर दूर तक भयंकर जाम लग गया.फोटो:-21.एनएच 2 को जाम करते आक्रोशित