इंटर : पहली पाली में 71 व दूसरी पाली में 27 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
शनिवार को जिले के 28 केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रारंभ हुई. पहले दिन पहली पाली में जीवविज्ञान व मनोविज्ञान व दूसरी पाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा आयोजित की गयी थी
भभुआ नगर. परिंदा भी पर न मार सके ऐसी कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को जिले के 28 केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रारंभ हुई. पहले दिन पहली पाली में जीवविज्ञान व मनोविज्ञान व दूसरी पाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा आयोजित की गयी थी. परीक्षा के दौरान चौकसी को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर दिनभर जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की गाड़ियां दौड़ लगाती रही. परीक्षा के दौरान प्रशासनिक अमला पूरी चौकस के साथ परीक्षा केंद्रों पर तैनात दिखा. इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा प्रारंभ होने से पहले परीक्षार्थियों की विधिवत जांच की गयी व पूरी तरह से जांच के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी गयी. परीक्षा प्रारंभ होने के बाद परीक्षा कक्ष में भी वीक्षक द्वारा एक बार फिर परीक्षार्थियों की जांच की गयी कि कहीं उनके पास कोई चिट-पुर्जा तो नहीं रह गयी है. इस तरह चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था के बीच पहले दिन की परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हुई. इधर, परीक्षा शाखा से मिली जानकारी के अनुसार इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रथम दिन दाेनों पालियों में टोटल 6228 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, लेकिन परीक्षा में 6130 परीक्षार्थी शामिल हुए व 98 परीक्षा से गायब रहे. = डीएम ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रथम दिन ही कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने परीक्षा केंद्र स्थित सभी परीक्षा हाॅल का गहन निरीक्षण किया. साथ ही मौके पर मौजूद केंद्राधीक्षक को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा परीक्षा के दौरान तैनात दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को भी पूरी चौकसी के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने वाले परीक्षार्थियों की जांच करने का निर्देश दिया गया. = छह भागों में बांटकर तैनात किये गये जोनल अधिकारी इंटरमीडिएट परीक्षा जिले के 28 केंद्रों पर दो पालियों में हुई. इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए भभुआ अनुमंडल में 19 व मोहनिया अनुमंडल में नौ केंद्र बनाये गये है. इसमें छात्रों के लिए 11 परीक्षा केंद्रों, तो छात्राओं के लिए 17 परीक्षा केंद्रों बनाये गये हैं. इंटरमीडिएट परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न करने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. परीक्षा के दौरान 11 संग्रहण सह गश्ती दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पूरे जिले को छह भाग में बांटकर जोनल अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही विधि व्यवस्था के मद्देनजर तीन सुपर जोनल दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जिसमें वरीय अधिकारियों को लगाया गया है. = गोपनीय शाखा में बनाया गया है नियंत्रण कक्ष इंटरमीडिएट परीक्षा को स्वच्छ, कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण संचालन हेतु जिला गोपनीय शाखा में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. इसका नंबर 06189-222 2250/223250 है. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गयी है. इधर, इंटरमीडिएट की परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न करने के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश में कहा गया है कि परीक्षा में किसी प्रकार के कदाचार में लिप्त पाये गये परीक्षार्थी व परीक्षार्थियों के परिजनों के विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के तहत कार्रवाई की जायेगी. साथ ही परीक्षा केंद्र के 200 गज की परिधि में एक से लेकर 15 फरवरी तक परीक्षा अवधि के दौरान धारा 163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू की गयी है. जिला पदाधिकारी के आदेश पर सभी परीक्षा केंद्रों के समीप स्थित फोटो स्टेट, दुकानों प्रतिष्ठानों पर विशेष रूप से निगरानी रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है