एनएच दो पर जख्मी मिला युवक, इलाज के दौरान मौत

मोटरसाइकिल से कीर कला गांव जा रहा था युवक पुसौली (कैमूर) : पुसौली बाजार के पश्चिम एनएच के कोल्ड स्टोर के पास रविवार की रात करीब 10 बजे एक युवक का शव कुदरा थाने की पुलिस ने बरामद किया है. युवक सोनहन थाना के कीर कला गांव के ललन सिंह का बेटा 27 वर्षीय राहुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 8:00 AM
मोटरसाइकिल से कीर कला गांव जा रहा था युवक
पुसौली (कैमूर) : पुसौली बाजार के पश्चिम एनएच के कोल्ड स्टोर के पास रविवार की रात करीब 10 बजे एक युवक का शव कुदरा थाने की पुलिस ने बरामद किया है. युवक सोनहन थाना के कीर कला गांव के ललन सिंह का बेटा 27 वर्षीय राहुल सिंह बताया जाता है. युवक मोटर साइकल से मोहनिया से अपने घर जा रहा था. हालांकि पुलिस इस मामले को दुर्घटना मान रही है.
थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि गश्त के लिए पुलिस पुसौली की ओर निकली थी. युवक सड़क पर ही खून से लथपथ पड़ा था. उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. उसके सिर में चोट लगी थी. घटनास् थलके निरीक्षण के बाद प्रतीत होता है कि वाहन के धक्के से युवक की मौत हुई है.

Next Article

Exit mobile version