युवक की हत्या कर अधजला शव फेंका !
रामगढ़ (कैमूर) : रामगढ़ के खोरहरा इमिलिया रोड स्थित दैत्य बाबा पुल के पास गुरुवार की अहले सुबह पुलिस ने एक युवक का शव बरामगद किया. युवक की उम्र करीब 25 वर्ष बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार, उसकी हत्या कर अपराधियों ने उसके शव को उक्त स्थान पर फेंका था. शव फेंके जाने की […]
रामगढ़ (कैमूर) : रामगढ़ के खोरहरा इमिलिया रोड स्थित दैत्य बाबा पुल के पास गुरुवार की अहले सुबह पुलिस ने एक युवक का शव बरामगद किया. युवक की उम्र करीब 25 वर्ष बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार, उसकी हत्या कर अपराधियों ने उसके शव को उक्त स्थान पर फेंका था.
शव फेंके जाने की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली घटना स्थल पर भीड़ जुट गयी. शव का कई भाग बुरी तरह जल चुका है. इसके चलते पुलिस युवक की शिनाख्त नहीं कर पायी है. हालांकि शव को लेकर क्षेत्र के लोगों में सनसनी मच गयी है. लोगों ने शव को जले अवस्था में देख तरह-तरह की चर्चा शुरू कर दी है.
लोगों में चर्चा है कि युवक की हत्या कहीं दूसरे जगह कर शव को ठिकाने लगाने के लिए अपराधियों ने यहां फेंक दिया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने शव के आस-पास वाले जगहों पर घंटो सुराग ढूढने को लेकर अपने स्तर से काफी कोशिश की, पर पुलिस को किसी प्रकार का सुराग हाथ नहीं लग सका.
पुलिस ने घंटो छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी इरशाद आलम ने बताया कि बरामद शव का कई भाग जला हुआ है. शव को पुवाल से ढाका गया था.पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.