अल्पसंख्यकों को एससी-एसटी एक्ट के दायरे में लाया जाये : पूर्व सांसद
भाजपा व संघ पिछड़े व दलित विरोधी भभुआ (नगर) : राज्यसभा के पूर्व सांसद डाॅ एम एजाज अली एक दिवसीय दौरे पर भभुआ पहुंचे. शेरशाह सूरी परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र रोहित के साथ हुई घटना यह सिद्ध करती है कि संघ परिवार सत्ता पर मजबूत पकड़ […]
भाजपा व संघ पिछड़े व दलित विरोधी
भभुआ (नगर) : राज्यसभा के पूर्व सांसद डाॅ एम एजाज अली एक दिवसीय दौरे पर भभुआ पहुंचे. शेरशाह सूरी परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र रोहित के साथ हुई घटना यह सिद्ध करती है कि संघ परिवार सत्ता पर मजबूत पकड़ बनाने के लिए भले ही अल्पसंख्यक विरोधी तेवर दिखाता हो. लेकिन, इसके मुख्य निशाने पर पिछड़ा व दलित समाज है, जिसे देश की मुख्य धारा से बाहर कर देना ही उसका मुख्य उद्देश्य है.
आज हमारे देश को लालू मॉडल की जरूरत है, ताकि भाजपा व संघ परिवार की पिछड़ा मुहिम पर ब्रेक लगाया जा सके. उन्होंने कहा कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य है कि देश दंगामुक्त हो, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित, महादलित, आदिवासी को देश के मुख्य धारा में लाया जाये विकसित गांवों का भारत हो यही लालू मॉडल है.
दलितों व आदिवासियो की तरह अल्पसंख्यकों को भी अत्याचार निवारण एक्ट (एससी-एसटी) एक्ट के दायरे में लाया जाये. इस दौरान मुस्ताक राइन, भोला यादव व सुरेंद्र यादव सहित आदि मौजूद रहें.