अधौरा के 108 गांवों में बांटी जायेगी सोलर लालटेन

नक्सलग्रस्त इलाके को सरकारी तोहफा भभुआ (कार्यालय) : अधौरा प्रखंड के वैसे 108 गांव जहां आज तक बिजली नहीं पहुंच सकी है. उन सभी गांवों में जिला प्रशासन द्वारा आगामी 30 जनवरी को ढाई हजार सोलर लालटेन वितरित किये जायेंगे. डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि अधौरा में 108 गांव ऐसे हैं जहां अभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2016 7:37 AM
नक्सलग्रस्त इलाके को सरकारी तोहफा
भभुआ (कार्यालय) : अधौरा प्रखंड के वैसे 108 गांव जहां आज तक बिजली नहीं पहुंच सकी है. उन सभी गांवों में जिला प्रशासन द्वारा आगामी 30 जनवरी को ढाई हजार सोलर लालटेन वितरित किये जायेंगे. डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि अधौरा में 108 गांव ऐसे हैं जहां अभी तक बिजली नहीं पहुंची है.
वैसे 108 गांव में बिजली के अभाव में बच्चों की पढाई बाधित न हो इसके लिए ब्रेडा से प्राप्त ढाई हजार सोलर लालटेन वितरित किया जायेगा. इसके लिए स्थानीय बीडीओ को वैसे तो जिनके घर बच्चे पढने वाले हैं उन्हें चिह्नित कर सूची बनाने का निर्देश दिया गया है. वितरित करने के लिए ढाई हजार सोलर लालटेन मंगा लिये गये हैं.
31 जनवरी तक पूरा होगा सर्वे का काम : अधौरा के सभी गांवों में बिजली पहुंचाने के लिए सर्वे का काम इस महीने पूरा कर लिया जायेगा. इसके लिए बिजली विभाग एवं वन विभाग के साथ डीएम ने बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि 31 जनवरी तक सभी गांवों के सर्वे का काम पूर्ण कर लिया जायेगा. अभी तक 90 गांवों का सर्वे का काम पूरा हो चुका है.
शेष 18 गांव का सर्वे वन विभाग, बिजली विभाग पूर्ण करायेगा. इसके बाद वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए ऑन लाइन आवेदन किया जायेगा. डीएम ने कहा कि अगले तीन महीने में वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर अधौरा के 108 गांवों में बिजली पहुंचाने के लिए कार्य शुरू कर दिया जायेगा. लक्ष्य रखा गया है कि 2016 में अधौरा के सभी 108 गांवों में बिजली पहुंचा दी जाये. इसमें आने वाली अड़चनों को वन विभाग एवं बिजली विभाग आपसी समन्वय के साथ दूर करेगी.

Next Article

Exit mobile version