बाइक के धक्के से किशोर घायल
भभुआ (सदर) : मौसा के घर से साइकिल से वापस आ रहा एक किशोर बाइक के धक्के से घायल हो गया. बेलांव थाना क्षेत्र के सलैया खजुरा गांव का रहनेवाला संदीप कुमार साइकिल से अपने मौसा के गांव चक्की से वापस आ रहा था. इसी दौरान खजुरा गांव के पास अनियंत्रित बाइक सवार ने उसे […]
भभुआ (सदर) : मौसा के घर से साइकिल से वापस आ रहा एक किशोर बाइक के धक्के से घायल हो गया. बेलांव थाना क्षेत्र के सलैया खजुरा गांव का रहनेवाला संदीप कुमार साइकिल से अपने मौसा के गांव चक्की से वापस आ रहा था.
इसी दौरान खजुरा गांव के पास अनियंत्रित बाइक सवार ने उसे जोरदार धक्का मार दिया. बाइक के धक्के से किशोर सड़क किनारे खेत में जा गिरा. इधर, किशोर को धक्का मारने के बाद बाइक सवार वहां से भाग खड़ा हुआ. घटना के बाद बाइक सवार वहां से भाग खड़ा हुआ. घटना के बाद जुटे आसपास के लोगों ने किशोर को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहां उसका इलाज डाॅ अरविंद कुमार द्वारा किया गया.