जमानत लेने के बाद कोर्ट की सीढ़ियों पर ही तोड़ा दम
भभुआ (सदर) : मारपीट के मामले में शुक्रवार को सिविल कोर्ट में जमानत कराने आये एक 70 वर्षीय वृद्ध ने जमानत की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कोर्ट की सीढ़ियों पर ही दम तोड़ दिया. मृतक सोमारू राम भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव के निवासी बताये जाता हैं. वह गांव में हुई मारपीट के […]
भभुआ (सदर) : मारपीट के मामले में शुक्रवार को सिविल कोर्ट में जमानत कराने आये एक 70 वर्षीय वृद्ध ने जमानत की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कोर्ट की सीढ़ियों पर ही दम तोड़ दिया. मृतक सोमारू राम भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव के निवासी बताये जाता हैं. वह गांव में हुई मारपीट के मामले में आरोपित थे. उनका केस सिविल कोर्ट के अधिवक्ता राजीव रंजन सिन्हा देखा रहे थे.
अधिवक्ता के ताइद अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि सेमारू राम सुबह 10 बजे कचहरी परिसर में अपने केस के सिलसिले में जमानत कराने आये. वह दमा के मरीज थे. केस में जमानत मिलने के बाद दोपहर अपने गांव वापस लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी तबीयत काफी बिगड़ गयी और न्यायालय की सीढ़ियों पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना तत्काल नगर थाने को दी गयी जहां से नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह दल बल पहुंचते हुए उन्हें सदर अस्पताल भेजा.