20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकल होने पर निलंबित होंगे केंद्राधीक्षक व वीक्षक

भभुआ नगर : जिला प्रशासन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 24 मार्च से शुरू होनेवाली इंटरमीडिएट परीक्षा-2016 को कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है. शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराये जाने को लेकर परीक्षा केंद्रों का निर्णारण कर लिया है. इसी क्रम में सोमवार को जिलाधिकारी राजेंश्वर प्रसाद सिंह व एसपी हरप्रीत […]

भभुआ नगर : जिला प्रशासन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 24 मार्च से शुरू होनेवाली इंटरमीडिएट परीक्षा-2016 को कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है. शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराये जाने को लेकर परीक्षा केंद्रों का निर्णारण कर लिया है. इसी क्रम में सोमवार को जिलाधिकारी राजेंश्वर प्रसाद सिंह व एसपी हरप्रीत कौर ने सभी केंद्राधीक्षकों के साथ परीक्षा को लेकर व्यापक विचार-विमर्श किया.
साथ ही परीक्षा में कदाचार को रोकने व अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. इंटरमीडिएट परीक्षा-2016 में जिले के दोनों अनुमंडल क्षेत्रों से 19672 छात्र-छात्राएं पंजीकृत है. परीक्षा को लेकर जिले में 14 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इस बार परीक्षा देनेवाले स्टूडेंट्स सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहेंगे. इसे लेकर डीएम ने सभी केंद्राधीक्षकों को अपने यहां सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया है. बड़े परीक्षा केंद्रों पर जहां तीन सीसीटीव कैमरे लगेंगे.
वहीं, छोटे केंद्रों पर दो कैमरे लगाये जायेंगे. वहीं, डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह अपने स्तर से भी आगामी 15 फरवरी को सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक करेंगे. वह परीक्षा केंद्रों की वस्तुस्थिति की पूरी जानकारी लेंगे. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर बेंच डेस्क व पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराने का भी निर्देश दिया गया.
डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि सरकार कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर पूरी तरह कटीबद्ध है. अगर, किसी केंद्र पर कदाचार की सूचना मिलती है या जिस केंद्र से कोई भी परीक्षार्थी कदाचार करते पकड़ा जाता है, तो उस कमरे के वीक्षक सहित केंद्राधीक्षक पर निलंबन की कार्रवाई की जायेगी. साथ ही कदाचार में पकड़े गये परीक्षार्थी को निष्कासित करने के साथ दो हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया जायेगा. ऐसा न करने पर उन्हें हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेजने की कार्रवाई की जायेगी.
परीक्षा को लेकर इस बार कई तैयारी की जा रही है. परीक्षा में सभी केंद्राधीक्षकों व वीक्षकों के आइ कार्ड भी बनाये जायेंगे. इसे लेकर डीएम ने सभी केंद्राधीक्षकों को वीक्षकों का आइ कार्ड बनाने का निर्देश दिया है. वहीं परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सीटिंग एरेंजमेंट का निर्धारण भी परीक्षा केंद्रों पर फ्लैश किया जायेगा, ताकि परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो. वहीं परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले मुख्य गेट पर ही परीक्षार्थियों को सघन तलाशी ली जायेगी. मोबाइल समेत अन्य उपकरण ले जाने पर पूरी तरह पाबंदी होगी.
परीक्षा केंद्रों पर रेंडमाइजेंशन के तहत वीक्षकों की नियुक्ति होगी. साथ ही एसपी हरप्रीत कौन ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल व दंडाधिकारी की नियुक्ति की जायेगी.
साथ ही परीक्षा केंद्रों के आसपास भटकनेवाले अभिभावकों पर भी कड़ी नजर रखी जायेगी. कदाचार कराने का प्रयास करनेवाले अभिभावकों पर भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वहीं, महिला परीक्षा केंद्रों पर महिला पुलिस तैनात की जायेगी.
बैठक में सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक, डीइओ सत्य नारायण प्रसाद, डीआरडीए निदेशक रवींद्र कुमार, आइटी मैनेजर राजीव सिन्हा सहित शिक्षा विभाग के कर्मी मौजूद रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें