बीएलओ रखेंगे घुसपैठियों पर नजर : उप निर्वाचन पदाधिकारी
बीएलओ के साथ बैठक कर की मतदाता पुनर्रीक्षण कार्य की समीक्षा चैनपुर (कैमूर) : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में उप निर्वाचन पदाधिकारी सियाराम मंडल के नेतृत्व में सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण में बीएलओ के कार्यों की भी समीक्षा की गयी. साथ ही मतदाता पुनर्रीक्षण के कार्यों के […]
बीएलओ के साथ बैठक कर की मतदाता पुनर्रीक्षण कार्य की समीक्षा
चैनपुर (कैमूर) : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में उप निर्वाचन पदाधिकारी सियाराम मंडल के नेतृत्व में सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण में बीएलओ के कार्यों की भी समीक्षा की गयी. साथ ही मतदाता पुनर्रीक्षण के कार्यों के बारे में जानकारी दी गयी.
मतदाता सूची को शत-प्रतिशत फोटोयुक्त करने के लिए उन मतदाताओं से फोटो लेने की बातें कही गयीं, जिनका फोटो इस सूची में दर्ज नहीं है. प्रशिक्षण के दौरान श्री मंडल ने बीएलओ को बताया की देश में बढ़ते घुसपैठ को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग काफी सख्त है.
देश की सीमा में प्रवेश के बाद इन घुसपैठियों का पहला काम मतदाता सूची में नाम दर्ज करना ही होता है. क्योंकि, इस सूची में नाम दर्ज होते ही ये भारतीय मतदाता हो जाते हैं. इसको देखते हुए बीएलओ की जिम्मेवारी काफी बढ़ जाती है. प्रशिक्षण में मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र पराशर ने सभी बीएलओ से कहा कि किसी भी व्यक्ति का नाम जोड़ने से पहले उसके निवास की पड़ताल अच्छी तरह से कर लें. क्योंकि, ऐसा मामला यदि सामने आता है, तो इसकी सारी जवाबदेही बीएलओ की ही होगी. इस प्रशिक्षण में बीएलओ द्वारा सरपंचों के कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न उठाते हुए कहा गया कि उनके द्वारा स्थानीय राजनीति से प्रेरित हो. 12-15 वर्ष के छात्र-छात्राओं को भी 18 वर्ष का प्रमाणपत्र दे दिया जाता है.
इसके बाद हमें ना चाहते हुए भी मजबूरन इनका नाम मतदाता सूची में दर्ज करना पड़ता है. इस संबंध में श्री मंडल ने कहा कि विवाहित महिला के मामले में उसके माता-पिता का घोषणा पत्र व पुरुष ले मामले में शैक्षणिक प्रमाण पत्र ही मान्य होगा. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को देखते हुए सभी बीएलओ को अभिहित पदाधिकारी के रूप में नामित करते हुए इन्हें दो फरवरी से 22 फरवरी तक शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करते हुए संबंधित मतदान केंद्र पर 10 बजे से शाम पांच बजे तक पुनरीक्षण कार्य करने जी जिम्मेवारी दी गयी है.