बाइक सवारों ने पहने हेलमेट जान रहेगी महफूज

पिछले छह माह से चलाया जा रहा चेकिंग अभियान भभुआ (सदर) : शहर सहित पूरे जिले में सड़क दुर्घटनाओं से बचने व एसपी हरप्रीत कौर की सख्ती पर दोपहिया वाहन चालक हेलमेट पहन कर चलने लगे हैं. पुलिसिया सख्ती के असर के चलते बाजार में हेलमेट की डिमांड बढ़ गयी है. कल तक शहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2016 7:08 AM
पिछले छह माह से चलाया जा रहा चेकिंग अभियान
भभुआ (सदर) : शहर सहित पूरे जिले में सड़क दुर्घटनाओं से बचने व एसपी हरप्रीत कौर की सख्ती पर दोपहिया वाहन चालक हेलमेट पहन कर चलने लगे हैं. पुलिसिया सख्ती के असर के चलते बाजार में हेलमेट की डिमांड बढ़ गयी है.
कल तक शहर के जो दुकानदार कभी-कभार इक्का-दुक्का हेलमेट बेच लेते थे, उनके दुकानों पर हर दिन भीड़ देखी जा रही है.
गौरतलब है कि एसपी हरप्रीत कौर के कड़े निर्देश पर पिछले छह माह से जिले भर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान नियम विरुद्ध चलने वाले बाइक चालकों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह बताते हैं कि अब तक दोपहिया वाहन चालकों सेनियम विरुद्ध चलने पर सात लाख से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया है.
जुर्माना वसूलने से पहले बाइक चालकों को कागजात के साथ हेलमेट पहन कर चलने की सलाह दी जाती है. अगर, वाहन चेकिंग के दौरान दोबारा बाइक चालक बिना हेलमेट के पकड़े जाते हैं, तो नियमत: उस पर 500 रुपया का जुर्माना लगाया जाता है. वहीं, शहर के मोटर पार्ट्स की दुकान में हेलमेट भी बेचने वाले एक दुकानदार बताते हैं कि इन दिनों उनके दुकान से प्रतिदिन हेलमेट की बिक्री हो रही है, जबकि पहले कुछ समझदार लोग ही कभी-कभार हेलमेट खरीदने उनकी दुकान पर पहुंचते थे.
कारण कोई भी हो, लेकिन दिन-प्रतिदिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं में मौत का भय व पुलिस की कार्रवाई के डर ने लोगों को हेलमेट की अहमियत का एहसास करा दिया है. इसलिए शहर के संजय आर्य, शैलेश मिश्रा व अजय सिंह जैसे युवा कहते हैं कि जान है, तो जहान है और इसके लिए बिना दबाव के स्वेच्छा से सुरक्षित यात्रा के लिए हेलमेट बहुत जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version