भभुआ (सदर) : नरांव गांव में बुधवार की सुबह सात बजे एक शिक्षक पर जान मारने की नीयत से अवैध हथियार से फायर किया गया. निशाना चुकने के बाद शिक्षक के साथ मारपीट करते हुए उसके पास रहे 18 हजार 750 रुपये लेकर चलते बने. मारपीट में घायल हुए शिक्षक नरांव गांव के अजय कांत तिवारी ने इस आशय की जानकारी देते हुए स्थानीय थाने में दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस से कार्रवाई का अनुरोध किया है.
नगर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए शिक्षक ने बताया है कि वह बुधवार की सुबह सात बजे विद्यालय में बननेवाले मध्याह्न भोजन के लिए सब्जी लेकर आ रहा था. इसी दौरान नरांव गांव के नगीना तिवारी के मकान के पास गांव के ही कमलाकांत तिवारी व उनके पिता भिखारी तिवारी द्वारा उन्हें घेर कर अवैध हथियार से उन पर फायर किया गया.
लेकिन, गोली उन्हें नहीं लगी. इस पर दोनों पिता-पुत्र द्वारा भागने के दौरान शिक्षक को घेर लिया गया और उनके साथ मारपीट करते हुए उनके जेब में रखे 18750 रुपये छीन लिये. इस बीच जब ग्रामीण शोर शराबे पर जुटना शुरू हुए, तो मारपीट करनेवाले दोनों पिता-पुत्र वहां से भाग खड़े हुए.
मारपीट से शिक्षक को चोटें भी आयी है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.