चाल कछुए की, फिर भी नंबर वन

भभुआ (कार्यालय) : जिले में धान की खरीदारी कछुए की चाल चल रही है, फिर भी चौंकाने वाली बात यह है धान खरीदारी में कैमूर जिला प्रदेश में नंबर वन पर है. प्रदेश के अभी अन्य जिलों मे धान की खरीदारी सरकार द्वारा शुरू भी नहीं हो सका है. पिछले विगत 10 दिनों जिले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2013 5:23 AM

भभुआ (कार्यालय) : जिले में धान की खरीदारी कछुए की चाल चल रही है, फिर भी चौंकाने वाली बात यह है धान खरीदारी में कैमूर जिला प्रदेश में नंबर वन पर है. प्रदेश के अभी अन्य जिलों मे धान की खरीदारी सरकार द्वारा शुरू भी नहीं हो सका है.

पिछले विगत 10 दिनों जिले के दस क्रय केंद्रों पर खरीदारी शुरू की गयी है, लेकिन अब तक जिले के दो क्रय केंद्रों रामपुर व कुदरा में ही किसान धान सरकारी क्रय केंद्रों को बेचे हैं. रामपुर 900 क्विंटल व कुदरा 100 क्विंटल धान की खरीदारी हो सकी है.

नहीं पहुंच रहे किसान

जिले में धान का बाजार मूल्य 1280 रुपये तक पहुंच गया है. मिलर और व्यवसायी किसानों के धान को उनके खलिहान से धान की खरीदारी कर रहे हैं,जबकि सरकार द्वारा धान का समर्थन मूल्य 1310 रुपये रखा गया गया है. सरकारी क्रय केंद्रों पर नमी से लेकर अधिकारियों के नखरा तक किसानों को सहना पड़ता है.

यही नहीं पिछले वर्ष की खरीदारी को देखे तो किसानों ने सरकारी नुमाइंदों को अगर किसानों द्वारा नजराना पेश नहीं किया गया, तो क्रय केंद्रों पर शायद ही उनकी धान खरीदी जा सके. वहीं, किसान अपने निजी वाहन से धान लेकर क्रय केंद्रों पर पहुंचना और नकद के बजाय दो महीने बाद का चेक लेने से बेहतर खलिहान में ही बिना झझावत के धान को बेच देना उचित समझ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version